Sanam Teri Kasam Re-Release: फिल्मों के दोबारा रिलीज का सिलसिला जब से शुरु हुआ है, तभी से फैंस कल्ट रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 7 फरवरी को फिल्म की री-रिलीज पर भारी संख्या में दर्शक पहुंचे, ऐसे में फैंस को सरप्राइज देने के लिए मूवी के एक्टर हर्षवर्धन राणे थिएटर पहुंच गए। जहां उनको अपने सामने ‘इंद्र’ के लुक में देखकर फैंस चौंक गए और फूट-फूटकर रोने लगे। थियेटर से फैंस के रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘मेरे साथ क्रिमिनल जैसा बर्ताव क्यों?’ 4 साल बाद Samantha से तलाक पर बोले Naga Chaitanya
थियेटर पहुंचे हर्षवर्धन राणे (Sanam Teri Kasam Re-Release)
बॉक्स ऑफिस पर ‘सनम तेरी कसम’ ने धमाल मचा दी है, पहले दिन फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है। जबकि पहली रिलीज के समय इस फिल्म को लोगों का खासा प्यार नहीं मिला था, लेकिन दोबारा रिलीज के लिए फैंस सुपरएक्साइटेड थे। ऐसे में मुंबई के एक थिएटर में एक्टर हर्षवर्धन राणे अपने फैंस से मिलने पहुंचे, जहां उनको देखकर फैंस खुशी से झूम उठे। खासतौर पर हर्षवर्धन की फीमेल फैंस तो उनको देखकर फूट-फूटकर रो रही थीं। हर्षवर्धन राणे ने इंस्टाग्राम पर खुद फैंस के इस रिएक्शन का वीडियो शेयर किया है।
इंद्र के लुक में नजर आए हर्षवर्धन
फिल्म में हर्षवर्धन राणे ने इंद्र का किरदार निभाया है, जो अब तक का उनका बेस्ट कैरेक्टर माना जाता है। हर्षवर्धन ऐसे में फिल्म की री-रिलीज पर अपने उसी लुक में थिएटर पहुंचे, जहां उनको देखकर फैंस रोने लगे और उनको गले लगा लिया। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं @deepakmukut सर के ऑफिस के नीचे चिल्लाया, उन्होंने इसे थिएटर तक पहुंचाया, अब अगर आप पहले 3 दिन शो हाउसफुल रखते हैं तो सोमवार से स्क्रीन बढ़ जाएंगी!’
‘सनम तेरी कसम’ का पहला दिन कितना कलेक्शन
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सनम तेरी कसम’ ने ओपनिंग डे पर 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है। जबकि पहली रिलीज पर फिल्म ने ओवरऑल सिर्फ 8 करोड़ ही कमाए थे, ऐसे में फिल्म के आगे अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद हैं। जिस तरह फिल्म को पहले दिन फैंस का प्यार मिला है, उसे देखते हुए लग रहा कि वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में अच्छी उछाल देखने को मिलेगी। साल 2016 में ‘सनम तेरी कसम’ पहली बार थियेटर में रिलीज हुई थी, जब मूवी को खास पसंद नहीं किया गया था। मगर फिल्म के टीवी पर आने के बाद इस फिल्म ने लोगों पर अपना जादू इस कदर कर दिया कि यह कल्ट फिल्म बन गई। रोमांटिक मूवीज में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की इस फिल्म का नाम लोगों के मुंह पर सबसे पहले आता है।
यह भी पढ़ें: Propose Day Quotes 2025: पार्टनर को इन 6 रोमांटिक कोट्स से करें इंप्रेस, प्यार हो जाएगा और गहरा