Harshvardhan Rane New Movie: सनम तेरी कसम की री-रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश करा दी है। इस फिल्म की सक्सेस के बाद एक्टर हर्षवर्धन राणे सुर्खियों में आ गए हैं। हर तरह बस सनम तेरी कसम की बात हो रही है और हर कोई हर्षवर्धन को बधाई दे रहा है। हर्षवर्धन राणे के फैंस के लिए एक गुड न्यूज आई है, क्योंकि सनम तेरी कसम की सक्सेस के बाद हर्षवर्धन राणे के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म का ऐलान कर फैंस को खुश कर दिया है, जो उनको एक बार फिर पर्दे पर नए अवतार में देखे का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Valentine’s Day पर इन स्टार्स ने रचाई शादी, सुपरस्टार का बेटा भी आज लेगा सात फेरे
हर्षवर्धन राणे ने अनाउंस की अगली फिल्म
सनम तेरी कसम की बॉक्स ऑफिस सक्सेस के बाद हर्षवर्धन राणे को अगली फिल्म मिल गई है, जिसकी अनाउंसमेंट एक्टर ने इंस्टाग्राम पर की है। सनम तेरी कसम के इंद्र के किरदार से लोगों को दिलों पर छाप छोड़ने वाले हर्षवर्धन अब एक बार फिर इंटेंस लव स्टोरी में नजर आने वाले हैं, जिसका नाम ‘दीवानियत’ है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म की छोटी-सी झलक भी दिखाई है, जिसमें साफ है कि सनम तेरी कसम के बाद हर्षवर्धन एक म्यूजिकल लव स्टोरी में नजर आने वाले हैं।
‘दीवानियत’ का टीजर (Harshvardhan Rane New Movie)
हर्षवर्धन राणे ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया है, जिसका नाम ‘दीवानियत’ है। ‘दीवानियत’ का टीजर भी आ गया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। टीजर में एक लाल गुलाब को किसी शख्स ने पकड़ा हुआ है, जिससे खून बहता दिख रहा है, उसके बाद आवाज आती है, तेरे लिए मेरा प्यार तेरा भी मोहताज नहीं। यह मरते दम तक रहेगा सिर्फ आज नहीं। तू दिल तोड़ भी देगी, तो हर टूटा टुकड़ा तेरे लिए धड़केगा। यह इश्क सिर्फ चिंगारी नहीं ये आग बनकर भड़केगा। तुझसे मोहब्बत करना ऐ सनम मेरी जरूरत है… ये तेरे इस बदनसीब दीवाने की दीवानियत है।
कब रिलीज होगी ‘दीवानियत’
हर्षवर्धन राणे की अगली फिल्म का डायरेक्शन मिलाप मिलन जावेरी कर रहे हैं और इसके निर्माता अमूल मोहन और अंशुल मोहन हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने यानी मार्च 2025 से शुरू होगी। एक्टर ने सोशल मीडिया पर सिर्फ फिल्म के टाइटल और टीजर के अलावा इसकी रिलीज को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। हर्षवर्धन की इस फिल्म के लिए फैंस को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि यह फिल्म साल 2025 में ही सिनेमाघर में दस्तक देगी।
HARSHVARDHAN RANE TO STAR IN INTENSE LOVE STORY ‘DEEWANIYAT’… MILAP ZAVERI DIRECTS… After the smashing success of #SanamTeriKasam on its re-release, #HarshvardhanRane is set to return with yet another passionate love story, titled #Deewaniyat.
Directed by #MilapMilanZaveri,… pic.twitter.com/pQyMIVRJdY
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 14, 2025
यह भी पढ़ें: Vishal Dadlani की एक्सीडेंट के बाद पहली तस्वीर रिवील, जानें सिंगर की अब कैसी हालत