Sanam Teri Kasam Interesting Facts: साल 2016 की कल्ट फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को 7 फरवरी के दिन दोबारा थियेटर में रिलीज किया गया। जहां 9 साल पहले फिल्म फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी, अब इस फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। री-रिलीज होने के बाद ‘सनम तेरी कसम’ ने लगातार अच्छी कमाई कर रही है। 25 करोड़ में बनी इस फिल्म ने अब अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है। जहां पहली बार में मूवी ने सिर्फ 9 करोड़ का कलेक्शन ही किया था। फिल्म के मेकर्स ने अब मूवी को लेकर काफी अनसुने किस्से बताए हैं, जिनके बारे में जानकर फैंस भी हैरान रह जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Jo Tum Mere Ho सिंगर Anuv Jain ने रचाई सीक्रेट शादी, चंद मिनटों में वायरल हुई तस्वीरें
किससे मिला फिल्म का टाइटल
सनम तेरी कसम की कहानी ही नहीं बल्कि इसका हर एक सीन और डायलॉग लोगों को पसंद आया। फिल्म की कहानी जितनी शानदार थी, एक्टर्स ने उतना ही बेहतरीन काम किया। फिल्म के टाइटल भी काफी अलग और यूनिक था, अब फिल्म के मेकर्स ने एक इंटरव्यू में रिवील किया है कि यह टाइटल एक सिंगर ने अपनी मूवी के लिए रखा था। जी हां, सनम तेरी कसम को सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया ने मेकर्स को फ्री में टाइटल दिया था।
कहां शूट हुआ आखिरी सीन (Sanam Teri Kasam Interesting Facts)
हर्षवर्धन राणे की एक्टिंग तो कमाल है और खासतौर पर फैंस को फिल्म सनम तेरी कसम का क्लामैक्स सीन काफी ज्यादा इमोशनल है। फिल्म का आखिरी सीन काफी खूबसूरत लोकेशन पर शूट हुआ है, जहां हर्षवर्धन एक पेड़ के पास खड़े दिखाई देते हैं। इस सीन को लेकर मेकर्स ने बताया है कि इस सीन की शूटिंग साउथ अफ्रीका में हुई थी, जहां पूरे 15 दिन के बाद एक पेड़ मेकर्स को मिला था।
इस सिंगर की वजह से मिली फिल्म
हर्षवर्धन राणे ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनको यह फिल्म सिंगर अरजीत सिंह की वजह से मिली है। उन्होंने बताया कि मेकर्स ने उन्हें ऑडिशन में ‘मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए’ गाने पर लिपसिंग करने के लिए बोला था। मगर सिंगर ने जिस खूबसूरती से गाना गाया था, उन्हें ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ा।
इमोशनल सीन पर मिली फिल्म
फिल्म की री-रिलीज के बाद मावरा होकेन का पुराना इंटरव्यू भी चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनसे पहले 215 लड़कियों को रिजेक्ट किया गया था। सनम तेरी कसम में मावरा को इसलिए कास्ट किया गया था, क्योंकि इमोशनल सीन को उन्होंने काफी अच्छी तरह से किया था। दरअसल, मावरा से कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा था कि उनसे पहले कोई भी हीरोइन रोते हुए अच्छी नहीं लग रही थी, इसलिए इस रोल के लिए कास्टिंग बहुत मुश्किल है।
सलमान खान की भविष्यवाणी!
सनम तेरी कसम के डायरेक्टर्स राधिका राव और विनय सप्रू ने हाल ही में बताया कि जब यह फिल्म थियटर्स में कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी। तब सलमान खान ने उनसे कहा था कि तुम मुझसे क्या चाहते हो? तब हम ने कहा था कि आप ट्वीट कर दो शायद आपके फैंस ही आ जाए। तब सलमान खान ने उस समय ट्वीट किया था और इतना ही नहीं उन्होंने उस समय सनम तेरी कसम की तुलना अपनी फिल्म तेरे नाम से की थी। भाईजान ने कहा था कि कोई फिल्म जो तेरे नाम के करीब जा सकती है तो ये वो है। भले ही फिल्म तब फ्लॉप हो गई थी, लेकिन अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर लिया है। देखा जाए तो सुपरस्टार की भविष्यवाणी सच हो गई थी, क्योंकि तेरे नाम की तरह ही सनम तेरी कसम एक कल्ट फिल्म कहलाती है।
यह भी पढ़ें: Exclusive: ‘Bigg Boss हमारा हीरो नहीं…’, Elvish Yadav के खिलाफ बोले FWICE अध्यक्ष