Tuesday, 11 February, 2025

---विज्ञापन---

Sanam Teri Kasam 2: बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई के बाद सीक्वल पर आया बड़ा अपडेट, जानें डिटेल

Sanam Teri Kasam 2: बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म 'सनम तेरी कसम' री-रिलीज के बाद कई रिकॉर्ड्स तोड़ती हुई नजर आ रही है। 9 साल बाद इसके सक्सेस को देखते हुए फिल्म के सिक्वल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स...

Sanam Teri Kasam 2
Sanam Teri Kasam 2

Sanam Teri Kasam 2: बॉलीवुड की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ री-रिलीज के बाद एक बार फिर सुर्खियों में है। साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म को शुरुआत में खास पॉपुलैरिटी और सफलता नहीं मिली थी। लेकिन हाल ही में वैलेंटाइन डे पर इसकी री-रिलीज के बाद दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है। बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के बाद अब मेकर्स ने इसके सीक्वल पर बड़ा अपडेट दिया है। आइए आपको बताते हैं।

री-रिलीज में फिल्म ने की दमदार कमाई

‘सनम तेरी कसम’ को वैलेंटाइन के मौके पर 7 फरवरी 2025 को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के साथ दो नई फिल्में ‘लवयापा’ और ‘बैडएस रवि कुमार’ भी रिलीज हुईं। इसके बावजूद ‘सनम तेरी कसम’ ने शानदार प्रदर्शन किया। महज दो दिनों में इसने अपनी 2016 की मूल रिलीज के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। पहले इस फिल्म ने 9.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जबकि अब तक यह इसने 18.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

Sanam Teri Kasam' re-release: Video of men breaking down at theatre in  Uttar Pradesh goes viral | Trending News - The Indian Express

‘सनम तेरी कसम 2’ अपडेट

फिल्म की री-रिलीज को मिली धमाकेदार सफलता के बाद दर्शकों के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है। हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशकों राधिका राव और विनय सप्रू ने खुलासा किया कि ‘सनम तेरी कसम 2’ की स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार है। उन्होंने बताया कि जब पहली फिल्म लिखी गई थी, तभी इसकी कहानी को दो भागों में प्लान किया गया था। अब फिल्म का दूसरा पार्ट जल्द ही दर्शकों के सामने आएगा, जिसमें यह दिखाया जाएगा कि इंदर (हर्षवर्धन राणे) की आगे की जर्नी कैसी रहती है।

यह भी पढे़ं:  पहले भी इन 5 बड़े विवादों में फंस चुके हैं Ranveer Allahbadia

Sanam Teri Kasam re-release surpasses original box office haul in just 2  days, beats new films Loveyapa-Badass Ravikumar | Bollywood - Hindustan  Times

कब आ सकता है सीक्वल

पिंकविला के मुताबिक मेकर्स ने इशारा किया है कि ‘सनम तेरी कसम 2’ अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज की जा सकती है। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा, तो यह फिल्म फरवरी 2026 तक सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है। फिल्म के ज्यादातर गाने लगभग तैयार हो चुके हैं और मेकर्स इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी जाएगी।

यह भी पढे़ं: India Got Latent Update: समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया से पुलिस ने किया संपर्क, 5 लोगों पर दर्ज हुई थी एफआईआर

First published on: Feb 11, 2025 12:23 PM