भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच बॉलीवुड में पाकिस्तानी स्टार्स को बैन कर दिया है और पाकिस्तानी स्टार्स भी लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। इस बीच ‘सनम तेरी कसम’ के एक्टर हर्षवर्धन राणे ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वो मावरा होकेन के साथ काम नहीं करेंगे। मावरा से सिर्फ फिल्म के एक्टर ही नहीं बल्कि फिल्म के मेकर्स भी नाराज हैं। इस बीच अब सनम तेरी कसम 2 के प्रोड्यूसर ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
फिल्म प्रोड्यूसर का बड़ा खुलासा
न्यूज 24 से खास बातचीत में प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने सनम तेरी कसम 2 को लेकर बड़ा अपडेट दिया। पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की फिल्म के सीक्वल में एंट्री को लेकर प्रोड्यूसर ने बड़ा बयान दिया है, इसी के साथ उन्होंने हर्षवर्धन राणे के बयान के बारे में भी बात की। आइए जानते हैं कि दीपक मुकुट ने मावरा के बारे में क्या कहा है?
मावरा का रोल हुआ खत्म
प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने मावरा होकेन को सीक्वल में कास्ट करने के सवाल पर कहा, क्या मैं पागल हूं, जो मावरा होकेन को सीक्वल के लिए कास्ट करूंगा। उसका सनम तेरी कसम के आखिर में उसके किरदार की मौत हो चुकी है। क्या मैं उसे भूत बनाकर वापस लाऊंगा? मैं ऐसा क्यों करूंगा? हालांकि अगर उसका रोल अगर पहले पार्ट में जिंदा भी होता, तो भी पार्ट 2 में वापल लाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। वैसे भी हमारे देश में शानदार हीरोनों की कमी नहीं है।
हर्षवर्धन राणे के बयान पर क्या बोले प्रोड्यूसर
हर्षवर्धन राणे के बयान को लेकर दीपक मुकुट बोले, ‘ उनके उस स्टेटमेंट को लेकर मेरा मानना है कि वो भावनाओं में बह गए थे। वो बाकी लोगों से बेहतर जानते हैं कि सनम तेरी कसम 2 में मावरा की वापसी का कोई सवाल नहीं उठता है। उसका किरदार मर चुका है, उसका अंत हो चुका है। मुझे नहीं पता कि वो इस तरह क्यों बात कर रहे हैं।’