Sambhavna Seth Sana Khan: बिग बॉस की दो एक्स कंटेस्टेंट्स इस समय चर्चा में बनी हुई हैं, सोशल मीडिया पर उनके एक वीडियो के बाद से हंगामा मचा हुआ है। भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ और शोबिज को अलविदा कह चुकीं सना खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सना को संभावना पर बुर्का पहनने को लेकर दवाब डाला जा रहा है, जिसे देखने बाद लोग भड़क उठे थे। मगर अब संभावना सेठ ने खुद सना खान संग इस बुर्का कंट्रोवर्सी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें: TV पर बैन ये फिल्म OTT पर सुपरहिट, बॉक्स ऑफिस पर भी कमाए थे 115 करोड़
कहां से शुरू हुई कंट्रोवर्सी?
जो लोग नहीं जानते हैं, उनको बता दे कि हाल ही में संभावना सेठ अपनी दोस्त सना खान के पॉडकास्ट का हिस्सा बनी थीं। जहां संभावना के कपड़ों पर सना ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘तेरे पास एक अच्छी सलवार कमीज नहीं है…थप्पड़ चाहिए? तुम्हारा दुपट्टा कहाँ है? बुर्का लाओ…संभावना को बुर्का पहनाओ।’ बस सना के संभावना को इस तरह जबरदस्ती बुर्का पहनाने की बात सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आई, जिसके बाद उन्होंने उनके बुरी तरह से लताड़ना शुरू कर दिया। हालांकि अब इस पर खुद एक्ट्रेस संभावना का रिएक्शन सामने आया है, आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
संभावना सेठ का आया रिएक्शन (Sambhavna Seth Sana Khan)
संभावना सेठ ने अब इस मामले के तूल पकड़ने के बाद सफाई देते हुए कहा, ‘मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं और कोई भी मेरे कपड़ों पर हुक्म नहीं चला सकता है।’ इंडिया फोरम से इस बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं रमजान पॉडकास्ट के लिए शॉर्ट्स नहीं पहन सकती हूं, क्योंकि मैं सबकी भावनाओं को समझती हूं, मगर मैं एक ऐसी इंसान हूं जो अपनी पसंद के हिसाब से सब डिसाइड करती है। मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं, लेकिन मुझे कोई बुर्का पहनने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है।’
संभावना ने किया सना का सपोर्ट
इस दौरान संभावना ने बताया, ‘वायरल वीडियो में उनकी और सना मजेदार बातचीत चल रही है, हम सालों से दोस्त हैं और उसने मुझे अपने रमजान स्पेशल पॉडकास्ट एपिसोड में बुलाया था। हम दोनों इस बारे में बात कर रहे थे कि मेरा वजन कैसे बढ़ गया है और मेरे कपड़े भी टाइट हो गए हैं। तब मजाक करते हुए सना ने मेरे लिए दुपट्टा लाने की बात कही थी। मैं नहीं जानती थी कि यह बात इतनी बड़ी हो जाएगी और उसे ट्रोल किया जाएगा। मैं ऐसा वीडियो क्यों पोस्ट करुंगी, जिससे मेरी दोस्त को इतनी नेगेटिविटी मिले।’
यह भी पढ़ें: ‘जहर खाओ,कहीं मर जाओ’: Mrs के ऑनस्क्रीन पति को लोगों ने भेजे गंदे मैसेज, निशांत दहिया का शॉकिंग खुलासा