---विज्ञापन---

Samay Raina को लगा बड़ा झटका! महाराष्ट्र साइबर सेल ने वीडियो कॉल से उनके बयान को दर्ज करने से किया इनकार

Samay Raina Controversy:  समय रैना की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनके वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने बयान को दर्ज करने की याचिका को ठुकरा दिया गया है।

Samay Raina Controversy
Samay Raina Controversy

Samay Raina Controversy: समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट के विवाद में नया मोड़ सामने आया है। अब समय रैना की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल इस मामले में कॉमेडियन ने अपने बयान को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज करने की याचिका डाली थी। लेकिन अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने इसे ठुकरा दी है। अधिकारियों ने उनसे 18 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। आइए जानते हैं कि अब आगे क्या होने वाला है।

समय की बढ़ी मुश्किलें

समय रैन इस समय अपने स्टैंड-अप टूर के लिए अमेरिका में हैं। उन्होंने अपने वकील के जरिए कहा था कि उनके द्वारा पहले से किए गए कमिटमेंट के कारण वह 17 मार्च से पहले भारत नहीं लौट सकेंगे। इसके बावजूद, साइबर सेल ने उनकी याचिका को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। धिकारियों ने उनसे 18 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से अपना बयान दर्ज कराने को कहा है।

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में फंसे समय रैना और अन्य कॉमेडियंस

समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्व मुखीजा के साथ अन्य के खिलाफ महाराष्ट्र साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज की है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट के माध्यम से ऑनलाइन अश्लीलता को बढ़ावा दिया है। बता दें कि शो के एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टें से माता-पिता को लेकर भद्दे सवाल पूछे थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था। समय और अपूर्व को कथित मजाक पर हंसते हुए देखा गया था। इसके साथ ही पूरे एपिसोड में काफी चीजों पर अपमानजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया गया। 12 फरवरी को समय रैना ने अपनी चुप्पी तोड़ी और सोशल मीडिया पर बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं।

समय रैना ने किया था पोस्ट

इस मामले में समय रैना ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था, “जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उनका मनोरंजन करना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो।”
बता दें कि इस विवाद के चलते असम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी समय रैना और वहां मौजूद बाकी के कॉमेडियंस के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कुछ दिन पहले, असम पुलिस की एक टीम पुणे में समय रैना घर पर उन्हें कानूनी नोटिस देने पहुंची थी।

यह भी पढे़ं:  Pushpa 2 के ‘जॉली रेड्डी’ की पत्नी कौन? जिन पर शादी के मंडप पर ही लुटाया प्यार

बॉलीवुड इंडस्ट्री से मिला समर्थन

समय रैना के इस विवाद के बीच रैपर बादशाह ने भी वडोदरा में अपने कॉन्सर्ट के दौरान उनका समर्थन किया था। इसके साथ ही गीतकार और अभिनेता स्वानंद किरकिरे ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “कॉमेडी का मतलब यह नहीं है कि आप कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन इसकी सीमाएं तय करने का काम समाज और कानून का है।”

अब आगे क्या?

समय रैना के पास अब दो ही ऑप्शन हैं, या तो वह 18 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हों। या फिर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का सामना करें। अभी तक कॉमेडियन ने इस नए समन पर कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं किया है। अब देखना होता है कि समय अब क्या करते हैं और कौन सा डिसीजन लेते हैं।

यह भी पढे़ं: Monalisa New Project: बॉलीवुड में कदम रखते ही मोनालिसा को मिला दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट, जानें डिटेल

First published on: Feb 17, 2025 01:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.