---विज्ञापन---

भारत-पाक टेंशन के बीच Samay Raina क्यों हुए इमोशनल? इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट

कॉमेडियन समय रैना ने भारत-पाकिस्तान की टेंशन के बीच सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। ये काफी वायरल हो रहा है। आइए आपको भी बताते हैं समय ने क्या कुछ लिखा?

Samay Raina Shares Emotional Post: भारत की एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है। बीते दिन भी पाक ने भारत के कई शहरों की तरफ मिसाइल छोड़ने की नापाक हरकत की, हालांकि हमारे सशस्त्र बलों ने उनकी ये कोशिश नाकाम कर दी। इससे भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है। वहीं अब सोशल मीडिया पर देशवासी सशस्त्र बलों की सराहना कर रहे हैं। जम्मू के रहने वाले कॉमेडियन समय रैना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया। आइए आपको भी बताते हैं समय ने क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ें: Battleground में रजत दलाल पर भड़कीं रुबीना दिलैक, शो में फिर उठा फिटनेस पर सवाल

पिता की बातचीत की शेयर

समय रैना ने अपनी पोस्ट में बताया कि उनकी फैमिली जम्मू में ही हैं और उन्हें फैमिली की चिंता है। साथ ही समय ने पिता राजेश रैना के साथ बातचीत के अंश भी साझा किए। उन्होंने बताया कि आज मेरे पिता ने मुझे जम्मू से आखिरी बार गुड नाइट विश करने के लिए फोन किया। उनकी स्थिर और शांत आवाज ने मुझे सोने और चिंता न करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि सब भारतीय सशस्त्र बलों के नियंत्रण में है।

समय ने इमोशनल पोस्ट में क्या लिखा?

समय ने आगे पोस्ट में लिखा कि मैंने पिता की शांत भरी आवाज सुनने के बाद अपने मुंबई के घर की लाइटें बंद की। लेकिन जैसे ही मैंने खिड़की से देखा तो मेरे पड़ोसी की लाइट ऑन थी। मुझे एहसास हुआ कि क्या इनका भी कोई करीबी जम्मू या पठानकोट में तो नहीं, या फिर हो सकता है कि वो कोई बहादुर सैनिक का बेटा हो, जो आज रात सो नहीं पाएगा क्योंकि उसे कल सुबह अपने पिता के कॉल का इंतजार रहेगा। हमारी सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों को मेरा बहुत सम्मान है। गुड नाइट। जय हिंद।

समय के शो पर हुआ था विवाद

बता दें समय रैना जम्मू कश्मीर के ही रहने वाले हैं। साथ ही इस चीज को प्राउडली बताते आए हैं। बीते कुछ समय से वो काम के सिलसिले से मुंबई में रह रहे हैं। फरवरी में उनके शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर काफी विवाद भी हुआ था, जिसके बाद शो को बंद कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: ‘हम हिंदुस्तानी…’, अनुपम खेर के भाई ने जम्मू से भेजा वीडियो; भारतीय सेना की बहादुरी को यूं किया बयां

First published on: May 09, 2025 11:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.