Samay Raina RJ Mahvash Dhanashree Verma: आरजे महवश और समय रैना सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दोनों एक कॉस्मेटिक ब्रैंड के प्रमोशन वीडियो के लिए साथ नजर आए जो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में समय रैना युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा पर तलाक को लेकर तंज कसते नजर आते हैं. हालांकि, दोनों ने किसी का नाम नहीं लिया,लेकिन उनकी बातों से ये झलक रहा था कि इशारा धनश्री की तरफ ही है. इसके अलावा उन्होंने आरजे महवश और युजवेंद्र चहल के डेटिंग के अफवाहों पर भी मजे लिए. वहीं, इस वायरल वीडियो पर युजवेंद्र चहल का रिएक्शन भी देखने को मिला.
महवश और चहल के रिश्ते पर बोलें
दोनों ‘रेने’ कॉस्मेटिक ब्रैंड का प्रमोशन फनी अंदाज में करते नजर आते हैं. वीडियो की शुरुआत में समय, महवश से पूछते हैं कि उनका फेवरेट अल्फाबेट कौन सा है. इस पर महवश कहती हैं ‘M’ क्योंकि इस लेटर से उनके नाम की शुरुआत होती है. इसके बाद महवश समय से वही सवाल पूछती हैं, जिस पर समय हंसते हुए कहते हैं, ‘U’ और ‘G’. उनके इस जवाब से लोगों को तुरंत समझ आ गया कि वो युजवेंद्र चहल की ओर इशारा कर रहे हैं, जिन्हें सभी प्यार से ‘युजी’ कहकर बुलाते हैं.
धनश्री वर्मा पर तंज
महवश बातचीत को आगे बढ़ाते हुए समय से पूछती हैं कि नकी लाइफ में अब सब कुछ ठीक चल रहा है और क्या सारी चीजें सॉर्ट हो गई हैं. इस पर समय कहते कि हां, अब हो गया है, बीच में थोड़ा ‘राइज एंड फॉल’ हो गया था. आगे कहते हैं कि ‘पहले दो महीने’ थोड़े मुश्किल थे. महवश उनसे टॉपिक बदलने को कहती हैं, लेकिन समय हंसते हुए फिर वही लाइन दोहराते हैं कि ‘पहले दो महीने’. उनकी बातों से ये साफ था कि वो धनश्री के बारे में बात कर रहे हैं क्योंकि धनश्री अभी रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने शो में यह खुलासा भी किया था कि शादी के दो महीने के अंदर ही उन्होंने युजवेंद्र को धोखा देते हुए पकड़ लिया था
एलिमनी को लेकर दिया ताना
आगे समय, महवश से पूछते हैं कि 8 करोड़ का आधा कितना होता है? इस बात पर महवश कहती हैं 4 करोड़. फिर वो हैरान होकर कहती हैं कि बिल्कुल ही फिल्टर ही नहीं समय में. समय ने ये बात धनश्री वर्मा के एलिमनी अमाउंट की तरफ इशारा करते हुए कही क्योंकि खबरों के मुताबिक तलाक के बाद उन्होंने एलिमनी के तौर पर 4 करोड़ रुपये लिए थे. बातचीत में समय अपनी जैकेट उतार कर साइड कर देते हैं और सबका ध्यान उनकी उनकी टी-शर्ट पर जाता है जिसपर लिखा होता है ‘बी योर ओन शुगर डैडी’. दरअसल, तलाक के वक्त युजी ने भी एक ब्लैक टी- शर्ट पहनी थी, जिस पर यही लाइन लिखी थी.
युजवेंद्र चहल का रिएक्शन
इस पूरे मामले पर युजवेंद्र चहल का रिएक्शन भी देखने लायक था. उन्होंने समय की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा ‘एक और केस के लिए तैयार रहो’ और आगे लिखा हैशटैग 4 करोड़. इसके अलावा समय अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने और युजी के वीडियो कॉल का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हैं. जिस पर उन्होंने ‘लव यू माई शुगर डैडी’ लिखा है.