Samantha Ruth Prabhu Diwali Celebrations: सामंथा रुथ प्रभु का नाम काफी समय से मशहूर डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ जोड़ा जा रहा है. माना जा रहा है कि ये दोनों सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ में नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ में भी जुड़े हुए हैं. नागा चैतन्य से तलाक लेने के बाद सामंथा की नजदीकियां राज के साथ देखने को मिली हैं. मंदिर से लेकर इवेंट्स तक पर राज सामंथा के साथ नजर आते हैं. अब खबर आई है कि इस रूमर्ड कपल ने दिवाली भी साथ में सेलिब्रेट की है. इस बात का सबूत भी सामने आ गया है.
यह भी पढ़ें: ‘तुम्हें तैयार होते हुए देखना….’, Abhishek Bajaj के मुंह से निकली ऐसी बात, शर्म से फरहाना हुईं लाल
दिवाली पर राज संग दिखीं सामंथा
दिवाली एक ऐसा त्योहार है, जिसे लोग उस शख्स के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं, जो उनके दिल के सबसे करीब हो. इस फेस्टिवल पर हर कोई अपने परिवार के साथ होता है, या फिर अपने पार्टनर के साथ. अब लग रहा है कि सामंथा भी राज को अपना परिवार मान बैठी हैं. आपको बता दें, सामंथा ने इंस्टाग्राम पर दिवाली सेलिब्रेशंस की खास तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सामंथा सिंपल से ग्रीन सूट में अपनी सादगी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. सामंथा ने घर को फूलों और मोमबत्तियों से डेकोरेट किया हुआ है. ऐक्ट्रेस को पटाखे जलाते हुए भी देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: चुनाव में उतरीं Pawan Singh की पत्नी ज्योति सिंह, काराकाट से भरा निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन
एक साथ सेलिब्रेट करते दिखे रूमर्ड कपल
हालांकि, जो तस्वीर फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है, उसमें सामंथा को रूमर्ड बॉयफ्रेंड राज के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. राज इस फोटो में ब्लू कुर्ते में नजर आ रहे हैं. इन दोनों के अलावा इस तस्वीर में परिवार भी नजर आ रहा है. हर किसी के चेहरे पर स्माइल देखी जा सकती है. आपको बता दें, इस पोस्ट को शेयर करते हुए सामंथा ने कैप्शन में लिखा है- ‘ग्रेटीट्यूड से भरी हुई हूं’. अब सामंथा की इस तस्वीर को देख सोशल मीडिया यूजर्स दोनों के बीच रोमांस के कयास लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि सामंथा अब लाइफ में आगे बढ़ गई हैं और सोशल मीडिया पर सॉफ्ट लॉन्च कर रही हैं.
फैंस कर रहे अनाउंसमेंट का इंतजार
सामंथा को खुश देखकर उनके फैंस भी खुश हो गए हैं. आपको बता दें, नागा से अलग होने के बाद सामंथा डिप्रेस्ड नजर आने लगी थीं. ऐसे में जब वो दोबारा मुस्कुराती हुई और जिंदगी खुलकर जीती हुई दिखाई दे रही हैं, तो उनके फैंस भी खुश हो गए हैं. अब सभी उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब एक्ट्रेस अपने इस रिश्ते को ऑफिशियल करेंगी और फिर दुल्हन बनेंगी. इस तस्वीर को देख लोगों का कहना है कि वो दिन अब ज्यादा दूर नहीं है.