Samantha and Raj Nidimoru Get Married: साउथ सिनेमा की फेमस स्टार सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर सामंथा और राज निदिमोरु की शादी को लेकर अफवाह उड़ने लगी. इंटरनेट पर हर तरफ अफवाह थी कि सामंथा और राज निदिमोरु 1 दिसंबर 2025 को शादी करने वाले हैं. इस बीच खबर आई है कि सामंथा और राज निदिमोरु शादी के बंधन में बंध गए हैं. इन दोनों ने मंदिर में शादी कर ली है. चलिए आपको ये पूरा माजरा समझाते हैं.
हो गई सामंथा और राज की शादी
एचटी सिटी ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि सामंथा और राज निदिमोरु की शादी सोमवार की सुबह हो गई है. सूत्र ने कहा, ‘सामंथा और राज ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित ईशा योग केंद्र के अंदर लिंग भैरवी मंदिर में सोमवार की सुबह ही शादी कर ली थी.’ सूत्र ने आगे बताया कि सामंथा और राज की शादी में कुल 30 मेहमान आए थे. अपनी शादी के लिए सामंथा ने लाल साड़ी पहनी हुई थी.
राज की एक्स वाइफ का पोस्ट
बता दें कि रविवार देर रात से ही सोशल मीडिया पर खबरें आ रही थीं कि सामंथा और राज निदिमोरु शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसी बीच राज की एक्स वाइफ श्यामाली डे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसा पोस्ट किया. जिसके बाद से चर्चा और ज्यादा बढ़ गई. श्यामाली डे ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘हताश लोग हताश करने वाले काम करते हैं.’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘शेर की खाल में भेड़िया…’, गौरव खन्ना से फरहाना भट्ट तक से मीडिया ने पूछे तीखे सवाल
राज और सामंथा का रिश्ता
खबरों के मुताबिक, श्यामाली डे और राज ने साल 2022 में एक दूसरे से तलाक लिया था. वहीं, साल 2024 से राज और सामंथा के बीच बढ़ती नजदीकियों की अफवाहें उड़ रही हैं. कुछ समय पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट करके अपने रिश्ते को कंफर्म किया था.