Salman Khan Painting For Sale: सलमान खान सिर्फ एक एक्टर और होस्ट ही नहीं, बल्कि एक पेंटिंग आर्टिस्ट भी हैं। जी हां, सलमान खान ने हाल ही में ये घोषणा की थी कि उनकी पहली पेंटिंग जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। चलिए जानते हैं, सलमान खान की पेंटिंग की क्या खास बात है और इस पेंटिंग को सलमान ने क्या टाइटल दिया है।
सलमान खान की पहली पेटिंग
सलमान खान की पहली पेंटिंग यूनिटी वन है, जो 14 जून को आर्ट टेक्नोलॉजी कंपनी आर्टफी में सेल के लिए मौजूद रहेगी। सलमान खान ने इसके लिए अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट की और लिखा, एक्साइटिंग न्यूज! मेरा पहला आर्ट पीस यूनिटी वन जल्द ही सेल के लिए आर्टफी वर्ल्ड पर उपलब्ध होगा। इस पेंटिंग का एक हिस्सा बनने का अवसर आ रहा है। पेंटिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें और अपने पसंदीदा फ्रैक्शंस को पाने के लिए तैयार रहें।
Exciting news! My first art piece, “Unity 1,” will be available for sale in 7 days on @artfiglobal Don’t miss your chance to own a part of this special painting. Click the link to learn more about the artwork, and get ready to grab your favorite fractions!… pic.twitter.com/8J08sp8HCV
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 8, 2024
पेटिंग की खास बात
आर्टफी वेबसाइट पर सलमान खान की पेंटिंग यूनिटी वन की पूरी डिटेल शेयर की गई हैं। बॉलीवुड के भाईजान, प्रोड्यूसर, टेलीविजन पर्सनैलिटी और सिंगर सलमान खान ने लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने सिनेमाई उपलब्धियों के अलावा एक शानदार पेंटर के रूप में भी अपने टैलेंट को निखारा है, जो अब सबके लिए मौजूद होने वाला है। सलमान खान की यूनिटी सीरीज भारतीय समाज की विशेषता वाले डाइवर्सिटी, लव और रिस्पेक्ट का एक आइना है।
आर्टफी की वेबसाइट
सलमान खान की पेंटिंग के बारे में आर्टफी के ऑफिशल प्रवक्ता और सीईओ का कहना है कि सलमान की पेटिंग को लेकर यूजर्स ने खूब इंटरेस्ट दिखाया है। हाई डिमांड के बावजूद ऑक्शन के मॉडल का विकल्प चुनने के बजाय उनकी पहली आर्ट के लिए एक कीमत तय कर दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया ताकि सलमान खान के फैंस उनके काम को खरीद कर अपने पास रख सकें।
आपको बता दें, सलमान खान अगले साल आने वाली ईद पर ‘सिकंदर’ मूवी के साथ आएंगे। यह फिल्म एक्शन और मनोरंजन से भरपूर फिल्म होगी। इसमें रश्मिका मंदाना भी रहेंगी। इस फिल्म का निर्देशन गजनी फिल्म निर्देशक एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की मैनेजर की सैलरी जान उड़ जाएंगे होश, गुल्लक के एक्टर्स से कमाती हैं 3 गुना ज्यादा