सलमान खान की मूवी ‘सिकंदर’ से उनकी बहन अर्पिता खान का खास कनेक्शन सामने आया है। फराह खान ने हाल ही में अर्पिता खान और आयुष शर्मा के घर व्लॉग शूट किया। इस दौरान फराह ने ‘सिकंदर’ से जुड़ा किस्सा रिवील किया। साथ ही उन्होंने बताया कि अर्पिता और आयुष की शादी का कनेक्शन ‘सिकंदर’ से जुड़ा हुआ है। आइए आपको भी बताते हैं फराह खान ने अपने व्लॉग में क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Palak Tiwari ने जब अनजान लड़के को इंस्टा पर किया था स्टॉक, इंटरव्यू में बताया मजेदार किस्सा
फराह ने व्लॉग में किया रिवील
फराह खान ने अपने यूट्यूब पर व्लॉग के लिए काफी मशहूर हैं। वो अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स के घर जाकर हाउस टूर करती हैं और उनकी किचन में स्पेशल डिश भी कुक करती हैं। फराह ने हाल ही में सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान और बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा के घर जाकर व्लॉग शूट किया।
‘सिकंदर’ से जुड़ा किस्सा किया शेयर
फिल्ममेकर ने अपने व्लॉग में बताया कि ‘सिकंदर’ मूवी की शूटिंग जिस पैलेस में हुई थी उसी पैलेस में आयुष और अर्पिता की भी शादी हुई थी। फराह ने किस्से को याद करते हुए कहा कि जब हम ‘सिकंदर’ की शूट कर रहे थे तो सेट पर सलमान और मैंने अर्पिता की शादी याद करते हुए कहा था कि अर्पिता की शादी भी इसी पैलेस में हुई थी और तब हमने इस पूरे होटल को गेस्ट्स के लिए बुक कर लिया था। बता दें जिस पैलेस की बात हो रही है वो हैदराबाद का ताज फलकनुमा है।
‘जोहरा जबीन’ को बताया खास
फराह खान ने ‘सिकंदर’ के ‘जोहरा जबीन’ गाने में रश्मिका और सलमान को कोरियोग्राफ किया था। साथ ही उन्होंने बताया, ‘मैं सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला से काफी लंबे समय से जुड़ी हैं। मैंने दोनों की मूवीज के लिए काफी गाने कोरियोग्राफ किए हैं। ‘सिकंदर’ का ‘जोहरा जबीन’ गाना भी काफी यादगार रहा। इस गाने में रश्मिका के साथ मैंने पहली बार काम किया। मुझे पता था कि ये गाना हिट होगा।’
यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ का मेलबर्न में आंसुओं वाला ड्रामा फेक? इवेंट प्लानर्स ने किया खुलासा