सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा का घर किसी महल से कम नहीं है। घर में चार फ्रिज के साथ-साथ महंगे फर्नीचर और ब्रांडेड पेंटिंग्स हैं। अंदर से ये घर एकदम 7 स्टार होटल की वाइब देता है। हाल ही में मूवी डायरेक्टर फराह खान ने अपने व्लॉग में अर्पिता और आयुष के इस आलीशान हाउस का टूर करवाया, जिसे देख फैंस के भी होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें: Raid 2 Advance Booking: ‘रेड 2’ के मेकर्स की हुई चांदी, रिलीज से पहले मूवी ने छापे करोड़ों
लग्जरी फर्नीचर
फराह खान ने अपने व्लॉग में अर्पिता के घर की वीडियो शेयर की। साथ ही उन्होंने घर के एक-एक कोने को दिखाया जिसे देखकर फराह खुद भी हैरान रह गईं। घर में सलमान खान के हाथों से बनी पेंटिंग भी दीवार पर लगी है, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। आयुष ने इस पेंटिंग की एक खास वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि ये पेंटिंग ‘अंतिम’ मूवी के दौरान सलमान खान ने गिफ्ट की थी, जो हमारे लिए काफी लकी है। वहीं उनके पूरे घर में सफेद इंटीरियर और फर्नीचर का इस्तेमाल हुआ है। उनके घर का हॉल भी एक क्रिकेट पिच जितना लंबा है। वहीं इसके अलावा किचन में चार फ्रिज हैं।
यह भी पढ़ें: Babil Khan की Logout की 5 कमियां, जिन्होंने फिल्म की कड़ी को बनाया कमजोर