सलमान खान की सिकंदर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पहले ही इस फिल्म ने धमाकेदार कमाई कर मेकर्स को कमाल दिखा दिया था। अब इसे टक्कर देने के लिए सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर ‘जाट’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। 10 अप्रैल, छुट्टी के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म का लोगों के बीच क्रेज देखने को मिला है। आइए जानते हैं कि कैसा रहा दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन…
जानें कैसे मिले दोनों फिल्मों को रिव्यूज?
सलमान खान के ‘सिकंदर’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म ने भले ही ओपनिंग डे पर दमदार कलेक्शन किया था। लेकिन इसके बाद इसकी कमाई में लगातार गिरावट देखी गई। वहीं ‘गदर-2’ के डेढ़ साल बाद सनी देओल की ‘जाट’ ने सिनेमाघरों में दस्कत दी है। इस फिल्म को भी क्रिटिक्स ने पॉजिटिव दे रहे हैं। इन्फ्लुएंसर्स इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सनी के फैंस के सिनेमाघरों में नाचने वाले वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं।
अब ‘जाट’ से मिल रही है टक्कर
10 अप्रैल को सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ रिलीज हुई, जिसने ‘सिकंदर’ के सामने बॉक्स ऑफिस की जंग को और भी टफ बना दिया है। दोनों ही फिल्में अब दर्शकों की पसंद के लिए सीधी टक्कर में हैं, और सलमान की फिल्म के लिए राह और मुश्किल होती नजर आ रही है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, ओपनिंग डे पर 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं ‘जाट’ ने 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
सिकंदर की 12 दिनों की रिपोर्ट
फिल्म की डे वाइज कलेक्शन रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती तीन दिनों में फिल्म ने जबरदस्त कमाई की, डे 1 पर 26 करोड़, डे 2 पर 29 करोड़ और डे 3 पर 19.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। चौथे दिन से कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली, डे 4 से 9.75 करोड़, 6 करोड़ और 3.5 करोड़ रहा। डे 7 और डे 8 पर थोड़ी रिकवरी देखने को मिली, जहां 4 करोड़ और 4.75 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इसके बाद के दिनों में कलेक्शन और भी धीमा हो गया, डे 9 से डे 12 तक यह घटते हुए 1.75 करोड़, 1.5 करोड़, 1.35 करोड़ और 0.75 करोड़ किया है।
यह भी पढ़ें: पति से हुआ तलाक, छोड़ा शोबिज, अब कपड़े बेचकर बेटी को पालने पर मजबूर ये टीवी एक्ट्रेस!
क्या अब ‘सिकंदर’ संभाल पाएगी मोर्चा?
सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने शुरुआत तो धमाकेदार की थी, लेकिन दूसरे हफ्ते में आते-आते इसकी रफ्तार काफी धीमी हो गई है। अब देखना होगा कि वीकेंड पर फिल्म कुछ रिकवर कर पाती है या सनी देओल की ‘जाट’ पूरी तरह बॉक्स ऑफिस पर हावी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: 2025 में 7 स्टार्स के घर गूंजेगी बच्चे की किलकारी, 4 एक्ट्रेस दूसरी बार बनेंगी मां