सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘सिकंदर’ की रिलीज में अब सिर्फ दो दिन शेष रह गए हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने जोर पकड़ लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक 1.47 लाख से अधिक टिकटों की प्री-सेल्स बुकिंग हो चुकी है। खास बात यह है कि ओपनिंग डे से ज्यादा दूसरे और तीसरे दिन के लिए टिकटों की बिक्री हो रही है इसके पीछे का कारण ईद का त्योहार है।
ईद का असर, दूसरे और तीसरे दिन के शो हाउसफुल
‘सिकंदर’ रविवार को रिलीज हो रही है, लेकिन ईद 31 मार्च को होने के कारण रमजान के चलते पहले दिन कई फैंस थिएटर तक नहीं पहुंच पाएंगे। इस कारण सोमवार और मंगलवार के शोज की बुकिंग जबरदस्त हो रही है। कई सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के शोज अभी से हाउसफुल हो चुके हैं। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में ‘सिकंदर’ ने सलमान खान की पिछली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को पीछे छोड़ दिया है। साल 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 1.29 लाख टिकटों की बिक्री के साथ 3.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। जबकि ‘सिकंदर’ अब तक 1.47 लाख टिकटों की बुकिंग के साथ 4.30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
कुल एडवांस बुकिंग कलेक्शन में जबरदस्त बढ़त
अब तक की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सिकंदर’ ने एडवांस बुकिंग से 4.30 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि ब्लॉक और रिजर्व सीटों को मिलाकर यह आंकड़ा 9.67 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। रिलीज से पहले शुक्रवार और शनिवार को भी बुकिंग में और तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।
View this post on Instagram
ओपनिंग डे पर कितनी कर सकती है कमाई?
फिल्म का प्रोडक्शन बजट 200 करोड़ रुपये है। इसमें सलमान खान, रश्मिका मंदाना के साथ सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और अंजिनी धवन नजर आने वाले हैं। ट्रेलर और गानों को शानदार रिस्पॉन्स मिला था, जिससे अनुमान था कि फिल्म पहले दिन 60 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। लेकिन अब ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, ईद की वजह से फिल्म की असली कमाई ओपनिंग डे के साथ-साथ दूसरे दिन देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान के साथ कौन सी फिल्म पर काम कर रहे हंसल मेहता, कब होगी अनाउंस?
ब्लॉकबस्टर ओपनिंग के लिए तैयार ‘सिकंदर’
एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी यह एक्शन-ड्रामा फिल्म सलमान खान के फैन्स के लिए एक बड़ा तोहफा साबित हो सकती है। ओपनिंग डे पर जहां अच्छी स्पॉट बुकिंग की उम्मीद है, वहीं दूसरे और तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन और भी ज्यादा रहने वाला है। अब देखना यह होगा कि ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी बड़ी हिट साबित होती है। वहीं ओपनिंग डे पर कैसा रिस्पॉन्स करती है ये तो आने उसी दिन पता चल पाएगा।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की अनसुलझी मर्डर मिस्ट्री, कौन था ‘हीर रांझा’ एक्ट्रेस का हत्यारा?