Saturday, 1 February, 2025

---विज्ञापन---

Salman-Sanjay की ये फिल्म आज भी नहीं हुई रिलीज, लेकिन गानों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स

Salman Khan Sanjay Dutt Film Dus Unreleased: सलमान खान और संजय दत्त 90 के देशक के बड़े एक्टर्स में गिने जाते हैं। दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर अक्सर धमाल मचाती हुई नजर आई है। लेकिन उनकी एक फिल्म है जो कभी भी रिलीज नहीं हो पाई लेकिन इसके गानों ने रिकॉर्ड्स तोड़ दिए।

Salman Khan-Sanjay Dutt
Salman Khan-Sanjay Dutt

Salman Khan-Sanjay Dutt Film Dus Unreleased: 90 के दशक में मल्टी-स्टारर फिल्मों का जबरदस्त क्रेज रहा है। उस दौर में एक फिल्म में कई बड़े हीरो होने का मतलब था बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस की गारंटी। सलमान खान और संजय दत्त भी उस दौर के सुपरस्टार थे। दोनों की जोड़ी ने उस समय काफी हिट रहा करती थी। सलमान खान और संजय दत्त ने साजन, चल मेरे भाई, ये है जलवा, सन ऑफ सरदार और रेडी जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया। लेकिन इनकी एक फिल्म है जो कभी रिलीज नहीं हुई। लेकिन इसके गानें जब रिलीड हुए तो रिकॉर्ड टूट गया…

फिल्म जो कभी रिलीज ही नहीं हुई

सलमान खान और संजय दत्त की एक फिल्म ऐसी थी जो कभी भी रिलीज नहीं हुई। इसकी शूटिंग तो पूरी हो गई थी लेकिन दर्शकों तक ये कभी नहीं पहुंच पाई। इस फिल्म का नाम था दस। साल 1997 में बनने वाली यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित थी। इसमें संजय दत्त और सलमान खान भारतीय सेना के अधिकारी बने थे। रवीना टंडन इस फिल्म में विलेन का रोल में नजर आने वाली थीं।

Hindustani (Suno Gaur Se Duniya Walo) | हिंदुस्तानी (सुनो गौर से दुनिया वालो)  (हिंदुस्तानी (सुनो गौर से दुनिया वालो)) Song|Sameer|Yeh Des Hai Mera -  Independence Day Special| Listen to new ...

फिल्म दस क्यों नहीं हो पाई रिलीज

फिल्म दस की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी। रिलीज के बाद इसके गाने भी सुपरहिट हो रहे थे। लेकिन जब फिल्म की टीम यूटा में शूटिंग कर रही थी, तभी डायरेक्टर मुकुल आनंद को अचानक स्ट्रोक आया और उनकी मृत्यु हो गई। उनके निधन के बाद फिल्म अधूरी रह गई और इसे कभी रिलीज नहीं किया गया। इस फिल्म का गाना ‘सुनो गौर से दुनिया वालो’ आज भी जोश और देशभक्ति से भर देता है। फिल्म भले ही रिलीज न हो पाई, लेकिन यह गाना गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर आज भी खूब सुना जाता है।

9 pictures of Sanjay Dutt with Salman Khan showcasing their everlasting  friendship

यह भी पढ़ें:  कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan पर बड़ा आरोप, डॉक्टर को रिश्वत देकर सच छुपाने का दावा!

2005 में इसी नाम से बनी नई ‘दस’

फिल्म दस का शीर्षक निर्माता नितिन मनमोहन देसाई के पास था। बाद में, 2005 में डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने इसी नाम से एक नई फिल्म बनाई। इस फिल्म में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, जायद खान, शिल्पा शेट्टी, ईशा देओल, दीया मिर्जा और राइमा सेन नजर आए। यह फिल्म मुकुल आनंद को श्रद्धांजलि के रूप में बनाई गई थी।

यह भी पढ़ें: Grammys 2025: टेलर स्विफ्ट से शकीरा तक, जानें कहां देखें स्टार्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस!

First published on: Feb 01, 2025 10:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.