Tuesday, 21 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 PROMO: शिल्पा शिरोडकर को दिखा आइना, फूट-फूटकर रोईं ईशा, कशिश को बोला ‘भगोड़ी’, जानें क्या और खास

Bigg Boss 18 NEW PROMO: बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है। वीकेंड के वार के दूसरे दिन सलमान खान घरवालों की पोल के साथ उनको एक-दुसरे का आइना दिखाते हुए नजर आएंगे। ईशा अपनी मां को देखते हुए फूट-फूटकर रोते हुए नजर आएंगी।

Bigg Boss 18 NEW PROMO
Bigg Boss 18 NEW PROMO

Bigg Boss 18 NEW PROMO: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार का रविवार के एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। रविवार के एपिसोड में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे। इसके साथ सीनियर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को करणवीर मेहरा का असली रंग दिखाएगें। बिग बॉस 18 के सेट पर आए गेस्ट अशनीर ग्रोवर की भी टांग खींचते हुए नजर आएंगे। रविवार को एपिसोड में दिखाया जाता है कि ईशा की मां घर स्क्रीन से अपनी बेटी से बात करते हुए नजर आएंगी। ईशा अपनी मां को देखते हुए काफी इमोशनल होती हुई नजर आती हैं। आइए देखते हैं कि वीकेंड के वार के दूसरे दिन और क्या खास दिखाया जाएगा।

 शिल्पा शिरोडकर के सामने आया करणवीर का सच

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में सबसे पहले दिखाया गया है कि शिल्पा शिरोडकर को एक लेटर पढ़ने के लिए बोला जाता है। एक्ट्रेस लेटर को पढ़ते हुए नजर आती हैं। इस लेटर में शिल्पा पढ़ती हैं, “‘दोनों तरफ अच्छा बनना चाहती है।” इसके बाद एक्ट्रेस ने एक इंग्लिश की कहावत के बारे में भी  जिक्र किया कि जो हर किसी के साथ होता है, वो किसी एक के साथ नहीं होता। इसे पढ़ने के बाद शिल्पा गेस करती हैं कि शायद करणवीर ने इस लेटर को लिखा है। वो करणवीर का नाम लेती हैं। शिल्पा द्वारा नाम लेने के बाद सलमान खान बताते हैं कि जब उन्हें चोट लगी थी, जब वो दर्द में थी, तब करण ने जाकर रजत दाल को बधाई देते हुए कहा, “तुम जीत गए।”

अशनीर ग्रोवर की सलमान खान ने लगाई क्लास

शिल्पा के सामने करणवीर का सच खोलने के बाद प्रोमो में दिखाया जाता है कि बिग बॉस के सेट पर  बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर आए हैं। फिर दिखाया जाता है कि सलमान खान  बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर की क्लास लगाते हुए नजर आते हैं।  बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर ने शो में आने से पहले बोला था कि सलमान को ब्रांड एंबेसडर के लिए चुना था। पैसों पर बात अटकी थी। फिर सलमान कम पैसों में मान गए थे। इस बारे में सलमान खान ने बिग बॉस के स्टेज पर अशनीर से बात करते हुए नजर आएंगे। सलमान खान अशनीर से बोलते हैं, “आपको कहते हुए सुना है कि हमने इसको इतने में साइन कर लिया, उतने में साइन कर लिया, सब फिगर्स भी आपने गलत दे दिया, ये दोगलापन क्या है?”

यह भी पढ़ें:‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के बीच तगड़ी टक्कर जारी, सामने आए फिल्मों के चौंकाने वाले आंकड़े

मां को देख ईशा के निकले आंसू

वीकेंड के वार में ईशा की मां भी उनको समझाने के लिए आती हैं। ईशा कॉन्फ्रेंस रूम में बैठी होती हैं और स्क्रीन पर उनकी मां को दिखाया जाता है। अपनी मां को देखकर ईशा जोर-जोर से रोने लगती हैं।  ईशा की मां उन्हें समझाती हैं कि दोस्ती निभाओ, लेकिन खुद को उसमें खो मत देना। खुद के लिए स्टैंड लेने के लिए समझाती हैं।

यह भी पढ़ें: Govinda Health Update: गोविंदा की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अब कैसी है हालत? रिपोर्ट आई सामने

First published on: Nov 17, 2024 10:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.