Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के बीच तगड़ी टक्कर जारी, सामने आए फिल्मों के चौंकाने वाले आंकड़े

Box Office Collection Day 16: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन की आपस में टक्कर जारी है। दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए 16 दिन बीत चुके हैं।

Box Office Collection
Box Office Collection

Box Office Collection Day 16: कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की  ‘सिंघम अगेन’ की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर जारी है। दोनों फिल्मों को रिलीज हुए 16 दिन बीत गए हैं। 16 दिनों में ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के बीच उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। रिलीज के एक हफ्ते बाद दोनों ही फिल्मों ने अपनी-अपनी जगह बदल ली। दोनों ही फिल्में दिवाली के दिन 1 नवंबर को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाए रखी थी। लेकिन एक हफ्ता बीतने के बाद ही कार्तिक आर्यन की फिल्म ने अजय देवगन की फिल्म को कमाई के मामले में पीछे कर दिया। इसके बाद से लगातार भूल भुलैया 3 अजय की फिल्म को पछाड़ते हुए नजर आ रही है। आइए देखते हैं कि कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की  ‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर 16वें दिन कितनी कमाई की है।

‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 16

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार करते ही बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली है। फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते बाद से बॉक्स ऑफिस पर मजबूर पकड़ बना कर रखी है। ‘भूल भुलैया 3’ ने ओपनिंग डे पर 35.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था । अब इसके 16वें दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार ‘भूल भुलैया 3’ ने शनिवार को  4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब फिल्म का कुल कलेक्शन  225.15 करोड़ रुपये हो गया है। रिलीज के बाद अगर कार्तिक आर्यन की फिल्म की कमाई देखी जाए तो पिछले 4-5 दिनों के मुकाबले 16वें दिन की कमाई ठीक हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 16

अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन को 200 करोड़ के आकड़ा पार करने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ते देखा गया।‘सिंघम अगेन’ के ओपनिंग डे के आंकड़े ने सभी को हैरान कर दिया था।‘सिंघम अगेन’ ने  ओपनिंग डे पर 43.5 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘सिंघम अगेन’ के 16वें दिन के सैकनिल्क की रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने शनिवार यानी रिलीज के 16वे दिन 3.25 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन 226.5 करोड़ रुपये हो गया है। ये फिल्म अजय देवगन के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर भी साबित हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

यह भी पढ़ें: द साबरमती रिपोर्ट और कंगुवा में कौन आगे? जाने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘कंगुवा’ और  ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़ाया कम्पटीशन

‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ दोनों ही फिल्में दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थीं। रिलीज के बाद दोनों ही फिल्मों के बीच जंग जारी है। कार्तिक आर्यन की फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते बाद अजय देवगन की फिल्म को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया। इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा जारी ही है इसी बीच दोनों फिल्मों को टक्कर देने के लिए  14 नवंबर को पैन इंडिया फिल्म ‘कंगुवा’ भी रिलीज हुई है। 15 नवंबर को द साबरमती रिपोर्ट रिलीज हुई है। इस दोनों ही फिल्मों के रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर कॉम्पटीशन बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें: Govinda के सीने में उठा दर्द, आनन-फानन में छोड़ा रोड शो, हेलीकॉप्टर से मुंबई लौटे ‘चीची’

First published on: Nov 17, 2024 08:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.