Saturday, 28 December, 2024

---विज्ञापन---

Salman Khan बॉलीवुड में कब-कब बने ‘प्रेम’? असली जिंदगी में रियल प्रेम को तरसे

Salman Khan as Prem: सलमान खान ने अपने करियर के दौरान कई रोमांटिक रोल निभाए हैं जिनमें से एक 'प्रेम' का किरदार भी रहा है। प्रेम ने रोमांटिक फिल्मों से लोगों को दिवाना बनाया है। लेकिन रियल लाइफ में एक्टर आज तक सिंगल ही हैं।

Salman Khan as Prem
Salman Khan as Prem

Salman Khan as Prem: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज यानि 27 दिसंबर को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने करियर में शानदार एक्टिंग और अपने स्वैग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर के सबसे फेमस किरदार की बात करें तो वो प्रेम है। प्रेम का नाम सुनते ही एक रोमांटिक और मासूम किरदार की याद आ जाती है। सलमान खान ने ऑन स्क्रीन तो कई रोमांटिक किरदार निभाए हैं लेकिन रियल लाइफ में वो एकदम सिंगल हैं। आइए सलमान खान की 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बात करते हैं जिनमें एक्टर ने ‘प्रेम’ बनकर सबका दिल जीत लिया।

‘मैंने प्यार किया’

साल 1989 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ उनके करियर का पहला बड़ा ब्रेक साबित हुई। इस फिल्म में सलमान ने ‘प्रेम’ का रोल निभाया था। एक्टर ने प्रेम बनकर सच्चे प्यार की मिसल दी जो काफी फेमस हुआ। फिल्म में उनका मासूमियत भरा अंदाज और भोलेपन से भरा रोमांटिक किरदार आज भी फैंस के दिलों में बसा हुआ है। इस फिल्म में सलमान खान ने भाग्यश्री के साथ रोमांस किया था। दोनों की जोड़ी और फिल्म के गाने जबरदस्त हिट हुए थे।

‘हम आपके हैं कौन’

सलमान खान की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ साल 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान ने एक फैमिली-फ्रेंडली और रोमांटिक हीरो बनकर उभरे थे। एक्टर का ‘प्रेम’ के रूप में खुशमिजाज और परिवार से जुड़े किरदार ने फैंस को रियल लाइफ से कनेक्ट कर लिया था। इस फिल्म में सलमान खान ने माधुरी दीक्षित के साथ रोमांस किया था। दोनों की जोड़ी और उनकी केमिस्ट्री को खूब सराहा गया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाया। फिल्म को इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फैमिली फिल्मों में से एक माना जाता है।

‘हम साथ साथ हैं’  

साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ एक फैमिली ड्रामा थी। इसमें सलमान ने आदर्श बेटे और भाई का रोल निभाया। प्रेम के रूप में सलमान के सिंपल और लॉयल किरदार ने फैंस का दिल जीत लिया था। यह फिल्म परिवारिक माहौल और रिश्तों की ताकत को दर्शाती है। इस फिल्म में सलमान एक शांत और समझदार स्वभाव के रूप में नजर आते हैं।

यह भी पढ़ें: Baby John Bo Collection Day 2: बेबी जॉन के कलेक्शन में दूसरे दिन भारी गिरावट

‘प्रेम रतन धन पायो’

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में भी सलमान खान ने ‘प्रेम’ के किरदार को निभाया। इस फिल्म में एक्टर का शाही अंदाज देखने को मिला था। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक राजकुमार की कहानी थी, जो अपने प्यार और परिवार के लिए काफी स्ट्रगल करता है। सलमान ने प्रेम बनकर राजकुमार के रोल का बखूबी निभाया है। इस फिल्म में एक्टर मासूम और इमोशनल अंदाज में नजर आए। सोनम कपूर के साथ उनकी जोड़ी और फिल्म के सेट्स ने इसे खास बनाया।

‘हम दिल दे चुके सनम’

साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ एक रोमांटिक ड्रामा थी। इसमें सलमान खान ने भले ही ‘समीर’ का किरदार निभाया, लेकिन वो बाकी के फिल्मों में निभाए गए ‘प्रेम’ के किरदार के जैसे ही रोमांटिक और मासूम नजर आ रहे थे। फिल्म में सलमान खान की ऐश्वर्या राय के साथ उनकी जोड़ी और इमोशनल प्रेम कहानी ने फैंस को इमोशनल कर दिया। फिल्म में सलमान का मजाकिया अंदाज और सच्चे प्यार की झलक ने इसे उनकी यादगार फिल्मों में शामिल कर दिया।

यह भी पढ़ें: Salman Khan Birthday: 59 साल के हुए सलमान खान, बहन अर्पिता के घर पर मनाया खास सेलिब्रेशन

First published on: Dec 27, 2024 10:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.