---विज्ञापन---

सलमान खान की फिल्म का प्रमोशन क्यों नहीं करते स्टार्स? भाईजान ने खुद दे डाला जवाब

फैंस के दिल में हमेशा ही यह सवाल रहता है कि सलमान खान की फिल्म को उनके अलावा बाकी स्टार्स को प्रमोट करते या फिर मूवी के लिए पोस्ट डालते भी स्टार्स नहीं दिखते हैं। ऐसे में इस सवाल का खुद भाईजान ने इस सवाल का जवाब अब खुद दे दिया है।

salman khan
salman khan

सलमान खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म सिकंदर को लेकर खबरों में छाए हुए हैं और फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है। सलमान खान की फिल्में उनके नाम से ही बिकती हैं, क्योंकि दुनियाभर में भाईजान के चाहने वाले मौजूद हैं। सलमान खान के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं और जब ईद पर उनकी फिल्म आती है, तो वो फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं होता है। मगर फैंस के दिल में हमेशा ही यह सवाल रहता है कि सलमान खान की फिल्म को उनके अलावा बाकी स्टार्स को प्रमोट करते या फिर मूवी के लिए पोस्ट डालते भी स्टार्स नहीं दिखते हैं। ऐसे में इस सवाल का खुद भाईजान ने इस सवाल पर कहा है कि जरूरत सबको होती है। आइए जानते हैं कि आखिर सलमान खान का इसे लेकर क्या कहना है कि बाकी स्टार्स उनकी फिल्म को सपोर्ट या प्रमोट क्यों नहीं करते हैं?

यह भी पढे़ं: मलाइका अरोड़ा ने बॉडी पर बनवाया ये नया टैटू , लेटेस्ट पोस्ट में शेयर की तस्वीर

सलमान खान करते हैं सबका सपोर्ट 

फिल्म इंडस्ट्री में एकलौते सलमान खान ही ऐसे स्टार्स हैं, जिनकी दरियादिली की लोग मिसाल देते हैं। सलमान खान ने कई न्यू कमर्स का इंडस्ट्री में डेब्यू कराया है और कुछ तो आज इंडस्ट्री के बड़े सितारे बन चुके हैं। सलमान खान अक्सर ही सोशल मीडिया पर छोटे से लेकर बड़े हर बजट और स्टार्स की अपकमिंग फिल्मों को लेकर पोस्ट करते रहते हैं और लोगों को थियेटर जाकर मूवी देखने की अपील भी करते हैं। सिकंदर के साथ सलमान खान ने पूरे 2 साल बाद बड़े पर्दे पर फुल फ्लैज एंट्री ली है, जिससे भाईजान के फैंस तो काफी खुश हैं। हालांकि सिकंदर को लेकर किसी भी स्टार ने पोस्ट नहीं डाली है।

क्यों स्टार्स नहीं करते भाईजान की फिल्मों को प्रमोट?

सिकंदर के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान से सवाल पूछा गया कि आप हर फिल्म के लिए शाउट आउट देते हैं, ऐसे में फैंस के मन में आता है कि आपकी मूवीज के लिए ऐसा देखने को नहीं मिलता है। इस पर सलमान खान ने कहा, ‘उनको ऐसा लगता होगा जरूरत नहीं पड़ती होगी। मगर सबको जरूरत होती है।’ ऐसे में भाईजान ने साफ कर दिया है कि स्टार्स को लगता है कि सलमान खान हीरो हैं, तो उनकी फिल्म को किसी शाउट आउट या प्रमोशन की जरूरत नहीं है, वो अकेले ही काफी हैं।

संजय दत्त जल्द नजर आएंगे सलमान 

जी हां, सलमान खान और संजय दत्त की जोड़ी पूरे 25 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाली है, दोनों एक साथ एक्शन फिल्म करने जा रहे हैं। बीते दिनों ऐसी खबर भी सामने आई थी कि संजय दत्त और सलमान खान की अपकमिंग फिल्म का नाम गंगा राम होने वाला है। सलमान और संजय की साजन और चल मेरे भाई में एक साथ काम कर चुके हैं और दोनों रियल लाइफ में एक-दूसरे को अपना भाई मानते हैं।

यह भी पढ़ें: अदा शर्मा के फैन का दीवानापन, ब्लड से बना डाली पेंटिंग; एक्ट्रेस ने खुद को बताया खुशकिस्मत

First published on: Apr 03, 2025 01:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.