Salman Khan Actress Return India: 90 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी हाल ही में भारत वापस लौटीं थी। ममता कुलकर्णी के बाद सुपरस्टार सलमान खान की एक और एक्ट्रेस भारत वापस आ गई है। ममता कुलकर्णी के बाद जिस एक्ट्रेस ने वापसी की है, वो कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं। फरदीन खान, अनिल कपूर समेत कई स्टार्स के साथ एक्ट्रेस स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं, लेकिन फिर वो इंडस्ट्री छोड़कर चली गई थीं। ऐसे में पूरे 14 साल बाद इंडिया लौटने के बारे में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है, जिसके बाद फैंस के बीच हलचल बढ़ गई है। हालांकि फैंस के मन में उठ रहे, सभी सवालों का एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में ही जवाब दिया है कि वो आखिर इतने साल बाद मुंबई वापस क्यों आई हैं?
यह भी पढ़ें:3 दिन से वेंटिलेटर पर थे दिग्गज एक्टर, गंभीर हालत में एयरलिफ्ट करके लाया गया दिल्ली
14 बाद इंडिया लौटीं सलमान की हीरोइन (Salman Khan Actress Return India)
ममता कुलकर्णी के बाद ‘जानशीन’ और ‘नो एंट्री’जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सेलिना जेटली भी भारत वापस आ गई हैं। सेलिना पूरे 14 साल बाद मुंबई वापस आ गई हैं और इतने लंबे समय बाद अपनी वापसी की खुशखबरी देते हुए एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने एक लंबा नोट भी शेयर किया है, जो इस समय सुर्खियों में बना हुआ है।
क्यों भारत आई हैं ‘नो एंट्री’ गर्ल
सेलिना ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘इंग्लिश बाबू देसी मेम : 14 साल विदेश में रहकर सिर्फ़ काम के लिए आमची मुंबई वापस आना… यह मज़ेदार है कि कितने ही देसी साथी चार दिन की छुट्टी पर जाते हैं और एक पूरे लहजे के साथ लौटते हैं – जैसे कि उन्होंने ऑक्सफ़ोर्ड में सालों बिताए हों या न्यूयॉर्क में मौज-मस्ती की हो।’
14 साल से ऑस्ट्रिया में थी सेलिना
सेलिना ने आगे लिखा, ‘इस बीच, सिंगापुर, दुबई और यूरोप में पिछले 14 सालों से एक प्रवासी महिला होने के बावजूद, मेरा अंग्रेज़ी लहजा अभी भी नहीं बदला है! वास्तव में, ऑस्ट्रिया में अपनी पहली भाषा के रूप में जर्मन बोलने से मेरी अंग्रेज़ी और भी खराब हो गई है। अब, मुंबई वापस आकर, मैं अपने दोस्तों को इंग्लिश न्यूज रिपोर्ट्स की तरह बोलते हुए सुनती हूं, और मैं सोचती हूं कि मैं कहां गलत हो गई?’
यह भी पढ़ें: Bada Naam Karenge Review: जेन जी लव स्टोरी में ‘राजश्री’ का तड़का, देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू