Salman Khan Movie: अपनी नई फिल्म धुरंधर से अक्षय खन्ना हर तरफ छाए हुए हैं. इसी बीच सलमान खान की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान की भी खूब चर्चा हो रही है. रियलिटी शो बिग बॉस 19 के दौरान खबरें आई थीं कि सलमान खान अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं अब बताया जा रहा है कि अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के साथ सलमान खान जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले हैं. ऐसे में इस फिल्म से जुड़े हर एक अपडेट को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं.
बता दें कि सलमान खान की इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल एडिटिंग का काम फाइनल स्टेज में बताया जा रहा है. इसी बीच खबर आ रही है कि जल्द ही इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि सलमान खान की ये फिल्म बहुत ही दमदार और खास होने वाली है.
#BattleOfGalwan has reached the editing tables , the only thing I want from this film is a towering performance by #SalmanKhan no matter what's the fate at box office but the only thing I'm hoping for a positivity around @BeingSalmanKhan's portrayal as Colonel B Santhosh Babu.… pic.twitter.com/j28A4iGmAJ
— Peter Parker (@Being_Spidey_) December 16, 2025
खास दिन पर रिलीज हो सकता है फिल्म का टीजर
बता दें कि 27 दिसंबर को सलमान खान का जन्मदिन है. वो अब 60 साल के हो जाएंगे. ऐसे में माना जा रहा कि भाईजान के इस खास दिन को और खास बनाने के लिए मेकर्स ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज कर सकते हैं. हालांकि अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल खबर सामने नहीं आई है. फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के रिलीज के बारे में बात करें तो ये फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज हो सकती है. सलमान खान की फिल्में अक्सर ईद के मौके पर रिलीज की जाती है. लेकिन हाल ही में एक बातचीत के दौरान सलमान ने अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट बता दी. उन्होंने कहा, ‘ये फिल्म जनवरी में आएगी.’ ऐसे में फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. साल 2025 में सलमान खान सिकंदर नाम की फिल्म में लीड हीरो के रूप में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी.
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ साल 2020 में गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प की कहानी है. फिल में सलमान एक आर्मी ऑफिसर के रूप में नजर आने वाले हैं. इसमें एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी शामिल हैं.