Saturday, 29 March, 2025

---विज्ञापन---

‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग में क्यों हुई देरी? जानें कब से कर सकते हैं टिकट बुक?

सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वहीं मूवी की एडवांस बुकिंग की डेट भी सामने आ गई है। आइए आपको भी बताते हैं किस दिन मूवी के टिकट बुक कर सकते हैं?

सलमान खान की ‘सिकंदर’ इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। मेकर्स ने बीते दिन मूवी का ट्रेलर रिलीज किया। वहीं USA के बाद भारत में भी जल्द ही एडवांस बुकिंग शुरू होने जा रही है। हाल ही में मेकर्स ने इस बात से भी पर्दा उठा दिया है। फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था। अब उनका इंतजार भी खत्म होने जा रहा है। मूवी 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। आइए आपको भी बताते हैं भारत में आप फिल्म के टिकट कब बुक कर सकते हैं?

यह भी पढ़ें: 100 ऑडिशन, एक्टर से तीखी बहस, सैफ-करीना की ‘एजेंट विनोद’ से जुड़े रोचक किस्से

कब होगी बुकिंग शुरू?

फिल्म का ट्रेलर रविवार 23 मार्च को मुंबई के मल्टीप्लेक्स में बड़े ही शानदार तरीके से लॉन्च किया गया। वहीं मल्टीप्लेक्स के बाहर लगे पोस्टर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। मेकर्स ने पोस्ट में एडवांस बुकिंग की डेट रिवील की। जहां लोग अंदाजा लगा रहे थे कि बुकिंग 27-28 मार्च से शुरू की जाएगी तो अब मेकर्स ने बताया है कि मूवी की एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू होने जा रही है। वहीं बता दें मूवी की एडवांस बुकिंग के डेट में इसलिए भी देरी हुई क्योंकि इसकी रिलीज डेट काफी देर में सामने आई थी।

ट्रेलर लॉन्च इवेंट

वहीं ट्रेलर लॉन्च इवेंट की बात करें तो इस दौरान मूवी की पूरी कास्ट मल्टीप्लेक्स में नजर आईं। जहां सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज और अंजिनी धवन, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर एआर मुर्गदास मौजूद रहे। पहली बार हम रश्मिका मंदाना और सलमान खान की जोड़ी को स्क्रीन पर देखने जा रहे हैं।

मूवी में सरप्राइज

मूवी की बात करें तो हाल ही में गजनी के डायरेक्टर एआर मुर्गदास ने रिवील किया था कि मूवी में गजनी की तरह ही आपको सरप्राइज फेक्टर देखने को मिलने वाला है। एक्शन और रोमांस के साथ-साथ मूवी में इमोशनल एंगल भी दिखाया गया है। वहीं ट्रेलर को देख फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। मूवी के गानों को भी खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें ये मूवी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: Sikandar का ट्रेलर देख क्या बोली पब्लिक? भाईजान की फिल्म पास या फेल?

First published on: Mar 24, 2025 06:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.