बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भाईजान की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है, सलमान खान के घर पर संदिग्ध शख्स घुस आया है। सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में अवैध रूप से एक अंजान शक्स घुस गया है, जिसके बाद फैंस के बीच खलबली मच गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि ब्रांदा पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में लिया है और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Youtuber Jyoti Malhotra की बढ़ी मुश्किलें, पाक जासूसी केस में कोर्ट ने 4 दिन का भेजा रिमांड
शख्स की हुई पहचान
पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है और उसका नाम जितेंद्र कुमार है और वो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। बिल्डिंग में घुसने से पहले जितेंद्र कुमार गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर टहल रहा था। पुलिस ने उसे वहां से हटाया था, लेकिन फिर वो कुछ देर बाद उनको चकमा देकर बिल्डिंग में घुस गया। फिलहाल, ब्रांदा पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
ये घटना 20 मई की शाम 7 बजकर 15 मिनट की है, पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में BNS की धारा 329(1) के तहत केस दर्ज हुआ है। सलमान खान की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी ने बयान में बताया है कि उस शख्स को पहले घर के बाहर देखा गया था, तो उसे वहां से चले जाने को कहा था। उसके बाद उस शख्स ने अपना मोबाइल जमीन पर फेंककर तोड़ दिया। उसके बाद ये शख्स बिल्डिंग में रहने वाले एक शख्स की कार से गेट के अंदर आया। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस कॉस्टेबल सुर्वे और महेत्रे, पवार और सुरक्षा गार्ड ने उसे हिरासत में लेकर बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया।
घर में घुसने का क्या था मकसद?
सुपरस्टार सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश करते हुए शख्स पकड़ा गया है और उसने पूछताछ में बताया है कि वो क्यों बिल्डिंग में घुसा था। शख्स ने बताया, ‘मैं सलमान खान से मिलना चाहता हूं, लेकिन पुलिस मुझे उनसे मिलने नहीं दे रही है, इसलिए मैं छिपने की कोशिश कर रहा था।’ हालांकि इसके अलावा खबर ये भी है कि 21 मई की रात भी एक महिला घुसी है, जिसे सिक्योरिटी ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें: Armaan Malik ने इंस्टाग्राम से क्यों हटाया सरनेम? सिंगर ने किया रिवील