Salman Khan Firing Case Update: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में शॉकिंग अपडेट सामने आया है। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाई थीं। इस केस के एक आरोपी के 1 मई को पुलिस कस्टडी में सुसाइड करने की खबर ने हर किसी को चौंका दिया था। आरोपी अनुज थापन की मौत पर उनके भाई ने पुलिस पर ही सवाल खड़े कर दिए है। मृतक आरोपी के भाई का कहना है कि पुलिस ने उसका कत्ल किया है और हमें इंसाफ चाहिए।
अनुज थापन का हुआ कत्ल?
ANI को दिए इंटरव्यू में सलमान खान फायरिंग केस में आरोपी अनुज थापन की मौत पर उसके भाई ने कहा, ‘अनुज को 6-7 दिन पहले मुंबई पुलिस संगरूर से ले गई थी। आज हमें फोन आया कि अनुज ने आत्महत्या कर ली है। वो सुसाइड करने वाला नहीं था। उसको मारा गया है, पुलिस ने उसका कत्ल किया है। हम न्याय चाहते हैं, वह ट्रक हेल्पर के रूप में काम करता था।’ इसके साथ ही उसने बताया कि उनके पिता भी नहीं है।
#WATCH | Anuj Thapan, the accused in Salman Khan residence attack case, passed away after he attempted suicide in custody today, say Mumbai Police.
The accused's brother Abhishek Thapan, a resident of Sukhchain village in Punjab's Abohar, says, "Anuj was taken by Mumbai Police… pic.twitter.com/VpFGJ4PyQw
— ANI (@ANI) May 1, 2024
पुलिस कस्टडी में सुसाइड
सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपी ने सुसाइड कर लिया है। आरोपी का नाम अनुज थापन ने सुसाइड करने की कोशिश की थी। पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी को मुंबई के GT हॉस्पिटल में एडमिट कराया था।
Salman Khan residence firing case | Accused Anuj Thapan who attempted suicide in custody has been declared dead by doctors at the hospital: Mumbai Police https://t.co/3OMrikn0nP
— ANI (@ANI) May 1, 2024
आरोपी ने लगाई फांसी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुज थापन ने पुलिस की कस्टडी में बिछौने जैसी किसी चीज से फांसी लगाने की कोशिश की है। मुंबई पुलिस ने अनुज थापन की मौत की पुष्टि कर दी है। बताते चले कि आरोपी अनुज थापन को पुलिस ने फायरिंग मामले में मैन आरोपी जिन्होंने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी, उन्हें हथियार सप्लाई किए थे। 32 साल के अनुज थापन और 37 साल के सोनू सुभाष चंदर को पुलिस ने 25 अप्रैल को पंजाब से अरेस्ट किया था।
Firing incident outside actor Salman Khan's residence on April 14 | Mumbai Crime Branch arrested two accused from Punjab named Sonu Subhash Chander and Anuj Thapan. Both the accused who were arrested were in contact with the Bishnoi gang and supplied guns to the two accused…
— ANI (@ANI) April 25, 2024
MCOCA के तहत मुकदमा दर्ज!
हाल ही में खबर मिली थी कि मुंबई पुलिस ने 14 अप्रैल को बांद्रा स्थित एक्टर सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना को लेकर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम यानी कि MCOCA के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा था कि कथित शूटर विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) के अलावा सोनू कुमार चंदर बिश्नोई (37) और अनुज थापन (32) के साथ-साथ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई पर भी मकोका लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: सलमान खान के घर फायरिंग केस में बड़ा Update, ये लोग भी हुए गिरफ्तार!