Shera Father Uthala Ceremony: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने अपने दिवंगत पिता सुंदर सिंह जॉली के लिए चौथे की रस्म पूरी की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस मोमेंट पर शेरा काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं। उनकी आंखों में आंसू और चेहरे पर पिता को खो देने का दर्द साफ देखने को मिल रहा है। बता दें कि शेरा के पिता का निधन पिछले दिनों ही हुआ था। बताया जाता है कि वह लंबे वक्त से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे थे। बिस्तर पर पड़े हुए आखिरकार 88 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
शेरा ने गुरुद्वारे में की रस्म
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा मुंबई के एक गुरुद्वारे में नजर आ रहे हैं। उन्होंने सफेद रंग की शर्ट और पैंट पहन रखी है। इसी के साथ सिर को सफेद रंग के रुमाल से ढका हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरा अपने पिता सुंदर सिंह जॉली के चौथे में आ रहे लोगों का नम आंखों के साथ हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं। वहीं चौथे में आने वाले लोग शेरा को दिलासा दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Salman Khan के बॉडीगार्ड शेरा के पिता का निधन, कैंसर ने छीन ली जिंदगी
बेहद इमोशनल नजर आए शेरा
बता दें कि शेरा का पूरा नाम गुरमीत सिंह जॉली है और वह एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। पंजाबी में दिवंगत आत्मा के लिए गुरुद्वारे में चौथे की रस्म रखी जाती है, जिसे उठाला कहते हैं। इस दौरान कई लोग आते हैं और आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना रखते हैं। चौथे की रस्म पूरी होने के बाद लंगर रखा जाता है। अपने पिता सुंदर सिंह जॉली के निधन के चार दिन बाद आज शेरा चौथे की रस्म को पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं।
सलमान खान ने दी थी सांत्वना
बता दें कि दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक और वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के घर पहुंचे थे। कार से उतरते ही भाईजान ने सबसे पहले शेरा को गले से लगाते हुए उन्हें सांत्वना दी थी। इसके अलावा एक्टर ने शेरा के पिता को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार को दिलासा दिया था। गौरतलब है कि शेरा अपने पिता के बेहद करीब थे। कुछ महीने पहले ही उन्होंने पिता का 88वां जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए पोस्ट शेयर की थी।