Salman Khan Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों ऑडियंस को खूब एंटरटेन कर रहा है। इस शो को शुरू हुए 2 हफ्ते हो गए हैं और अभी तक शो में एक भी एविक्शन नहीं हुआ। इस बात का ऐलान सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ में कर दिया है। इसी के साथ बीबी हाउस में एक और सदस्या की एंट्री हो गई। दरअसल ‘बिग बॉस’ के घर में शेहनाज गिल के भाई शेहबाज बदेशा की एंट्री हो गई है। वहीं, ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने खुद से जुड़े एक विवादित कथन (सलमान फिल्मों में किसी का भी करियर आबाद या बर्बाद कर देते) पर भी प्रतिक्रिया दी है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।
किसी का करियर खाया…
दरअसल, जब शो में शहबाज की एंट्री होने वाली थी, उससे पहले ‘वीकेंड का वार’ के स्टेज पर शेहनाज गिल आती हैं। वो आते ही सलमान से कहती हैं कि उनका भाई उनके सारे पैसे खत्म कर रहा है। इसके बाद शेहनाज सलमान से कहती हैं कि आपने कई लोगों के करियर बनाए हैं। इस पर सलमान तुरंत कहते हैं कि मैंने किसी का करियर नहीं बनाया है और न ही किसी का करियर खाया है। हां, लेकिन ऐसा जरूर हो सकता है कि मैं काम न करके अपना ही करियर खा जाऊं, लेकिन मैंने किसी का करियर बनाया या बिगाड़ा नहीं है। सलमान शेहनाज से ये सारी बातें मजाक में कहते हैं।
यह भी पढ़ें: Lokah: Chapter 1 – Chandra ने तोड़ा इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड, इन 3 से अभी भी पीछे
क्या बोली शेहनाज?
इसके बाद शेहनाज कहती है, “आप भले ही ऐसा ना माने, पर आपने कई लोगों को मौका देकर उनका करियर बनाया है। आपने मुझे भी मौका दिया था। इसलिए मैं चाहती हूं कि आप मेरे भाई शेहबाज को भी एक मौका दें, ताकि वो भी अपने करियर में कुछ कर पाए।” इसके बाद सलमान और शेहनाज स्टेज पर शेहबाज को बुलाते हैं। इस दौरान शेहनाज अपने भाई शेहबाज का ऑडिशन लेती है और उन्हें बीबी हाउस में भेज देती है।