Salman Khan Vs Bishnoi Gang: बॉलीवुड में सलमान खान एक ऐसा नाम है जो अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बना रहता है। इन दिनों वो अपने घर में हुई फायरिंग की वजह से खबरों का हिस्सा बने हुए हैं। इस केस के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ सामने आया है। दरअसल 14 अप्रैल को अभिनेता के घर जो फायरिंग हुई थी, उसका जिम्मा लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने लिया है। इस केस में पुलिस काफी एक्टिव है और अब तक केस से जुड़े 6 आरोपियों और इस्तेमाल की गई बंदुक को भी कब्जे में ले लिया है। हालांकि ऐसा पहली बार तो है नहीं की सलमान के लिए लॉरेंस का नाम परेशानी का सबब बना हो। इससे पहले भी कई बार भाईजान के लिए इस गैंग ने मूसीबत खड़ी की है।
इस मामले में एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने भी बिश्नोई समाज से माफी मांगी और कहा कि उन्हें माफ कर दिया जाए। अब इस पर बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने एक शर्त रख दी है। आइए जानते हैं कि वो कौन सी शर्त है जिसे मानने से सलमान का बिश्नोई गैंग से पीछा छूट जाएगा।
कौन हैं देवेंद्र बूड़िया
सलमान खान हिरण केस आज का नहीं बल्कि पुराना है। इस मामले में एक के बाद एक कई सारी परेशानियों का सलमान खान ने सामना किया है। अब एक और नया नाम काला हिरण केस से जुड़ गया है। वो नाम है देवेंद्र बूड़िया जो बिश्नोई समाज के अध्यक्ष हैं। इन्होंने भाईजान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने की सलाह दी है।
देवेंद्र बूड़िया रखी ये शर्त
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने उनकी ओर से बिश्नोई समाज से माफी मांगी और कहा कि सब कुछ भूलकर उन्हें माफ कर दिया जाए और आगे बढ़ जाएं। अब इस पर बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने रिएक्ट कर दिया है। वो बोले हम सलमान खान को माफ कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें खुद माफी मांगनी होगी। सोमी और राखी के माफी मांगने से कुछ नहीं होगा। जो आरोपी है उसे सामने आना होगा। हमारे नियम में ये शामिल है।
क्या कहता है बिश्नोई समाज का नियम
गौरतलब है कि बिश्नोई समाज के 29 नियम होते हैं। उन्हीं में से एक नियम है क्षमादय हृदय। इस नियम के तहत अगर आरोपी अपनी गलती मानता है और खुद सामने आकर क्षमा मांगता है तो वो एक सभा का आयोजन होता है जिसमें बड़े-बड़े महंत, साधु, नेतागण, बिश्नोई समाज के प्रमुख पंच और यूथ शामिल होते हैं। वो मांगी गई माफी पर विचार करते हैं, और उसे माफ भी कर देते हैं।
ऐसे में बूड़िया का सीधा कहना है कि अगर सलमान खान खुद मंदिर में आकर माफी मांगे तो बिश्नोई समाज उन्हें उनकी गलती के लिए माफ कर सकता है।
क्या है पूरा मामला
जिन लोगों को पूरी बात पता नहीं है वो ये सोच रहे होंगे कि आखिर सलमान खान ने ऐसा क्या कर दिया जिसके लिए बिश्नोई समाज उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गया है। दरअसल ये बात साल 27-28 सितंबर 1998 की है जब सलमान खान फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए जोधपुर गए थे। उस दौरान वो शिकार पर गए और वहां उन्होंने काले हिरण का शिकार कर दिया। कहा जाता है कि काला हिरण बिश्नोई समाज के लिए पूजनीय होता है ऐसे में बिश्नोई समाज सलमान खान के पीछे पड़ गया। हालांकि केस को सालों बीत गए हैं, लेकिन अभी भी जंग जारी है।