Thursday, 21 November, 2024

---विज्ञापन---

Salman- Shilpa को जोधपुर हाईकोर्ट से बड़ी राहत, जानिए क्या है पूरा मामला

Salman khan-Shilpa shetty: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सलमान खान और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को जोधपुर हाईकोर्ट ने राहत दे दी है।

salman khan shilpa shetty
salman khan shilpa shetty

Salman khan-Shilpa Shetty: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सलमान खान और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को जोधपुर हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चूरू कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसे लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जोधपुर के हाईकोर्ट की बेंच ने इस मामले में शिल्पा शेट्टी और सलमान खान के पक्ष में फैसला सुनाया है।

चूरू थाने में दर्ज हुई थी FIR

दरअसल, राजस्थान के चूरू थाने में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी दोनों के खिलाफ SC-ST एक्ट में तहत एफआईआर दर्ज हुई थी। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान आज शिल्पा शेट्टी की ओर से अधिवक्ता प्रशांत पाटिल ने उनका पक्ष रखा था, इसके अलावा शक्ति पांडे, गोपाल सांदू ने याचिकाकर्ता का पक्ष रखा।

यह भी पढ़ें: पति के इंटीमेट सीन देखते ही Ekta Kapoor से भिड़ गई थीं मशहूर एक्ट्रेस, इंटरव्यू में खुद किया रिवील

जोधपुर HC ने रद्द की FIR

सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द कर दिया गया है। इस मामले में  हाईकोर्ट ने FIR रद्द करते हुए कहा कि बिना सैंक्शन और इंक्वायरी के SC-ST एक्ट में FIR दर्ज नहीं की जा सकती है। सलमान और शिल्पा को आखिरकार साल 2017 के मामले में अब जाकर राहत मिल गई है।

क्यों दर्ज करवाई गई शिकायत

गौरतलब है कि एक टीवी इंटरव्यू के दौरान सलमान खान और शिल्पा राज कुंद्रा द्वारा वाल्मिकी समाज के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी की थी। उस अपमानजनक टिप्पणी को सुन वाल्मिकी समाज भड़क उठा था और साल 2017 में थाने में एक्टर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। वाल्मिकी समाज के युवक अशोक पंवार ने समाज के लोगों के साथ कोतवाली थाने पहुंचकर सलमान-शिल्पा के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी।

यह भी पढ़ें: स्टेज पर मुंह के बल गिरे Diljit Dosanjh, लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हुई घटना, देखें वीडियो

First published on: Nov 21, 2024 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.