Wednesday, 25 December, 2024

---विज्ञापन---

क्यों सलमान खान नहीं होस्ट करेंगे Bigg Boss 18, जानें किसने ली एक्टर की जगह?

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18'के अपकमिंग वीकेंड के वार को सलमान खान नहीं होस्ट करेंगे। इस बात से फैंस को बड़ा झटका लगा है। आइये देखते हैं कि सलमान खान किस वजह से नहीं नजर आएंगे और कौन संभालेगा उनकी कमान।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ के इस हफ्ते तगड़ा गेम देखने को मिला है। घर के लोगों को आपस में तू-तू, मैं- मैं से लेकर हाथापाई तक सब करते हुए देखा गया। घर के लोग दो भागों में डिवाइड हो गए हैं। दोनों ग्रुप के लोग अपने-अपने तरीके से गेम खेल रहे हैं। धक्का-मुक्की के साथ दोनों ग्रुप्स के बीच लड़ाइयां और गालियां भी निकलीं हैं। इस वीक सभी को वीकेंड के वार में सलमान खान का इंतजार था। सलमान खान, वीकेंड के वार में किस कंटेस्टेंट की कैसे क्लास लगाते ये सबको देखना था। इसी बीच बिग बॉस के फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है कि सलमान खान आने वाले वीकेंड के वार को नहीं होस्ट करेंगे। आइये देखते हैं कि ‘बिग बॉस 18’ के आने वाले वीकेंड के वार को कौन होस्ट करता हुआ नजर आएगा।

कौन लेगा सलमान खान की जगह

‘बिग बॉस 18’ के आने वाले वीकेंड के वार में सलमान खान शो के होस्ट नहीं करेंगे। सलमान खान की जगह करण जौहर या फराह खान होस्ट करते नजर आते हैं। लेकिन इस बार ये लोग नहीं बल्कि रोहित शेट्टी और एकता कपूर शो को होस्ट करेंगे। सलमान खान तो घरवालों की क्लास नहीं लगाएंगे बल्कि रोहित और एकता घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे। बिग बॉस के घर में इस वीक हुए घमासान युद्ध के बारे में घरवालों से बात करेंगे।

कहां बिजी हैं सलमान खान

सलमान खान की बात करें तो एक्टर इस दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं। सलमान खान हैदराबाद में शूटिंग कर रहे हैं। बीते दिन सलमान खान की फिल्म की शूटिंग के कुछ वीडियो लीक हुए थे। खबर के मुताबिक एक्टर आने वाले दिनों में काफी बिजी रहने वाले हैं। सलमान खान दिसंबर में भी दुबई  में होने वाले दबंग इवेंट में नजर आएंगे। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ साल 2025 के मार्च महीने में रिलीज होने वाली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan को मिली जान से मारने की धमकी, जांच के लिए रायपुर पहुंची महाराष्ट्र पुलिस

‘बिग बॉस 18’ का कौन होगा आगला टाइमगॉड

‘बिग बॉस 18’ के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि टाइम गॉड के टास्क के बाद करणवीर की टीम जीत जाती है। करणवीर को टाइम गॉड बना दिया जाता है जिसके बाद बिग बॉस कुछ रूल टूटने की वजह से विवियन को दोबारा से टाइमगॉड बना देते हैं। करणवीर के हाथ में सत्ता आने के कुछ देर बाद ही चली जाती है। इसी के साथ सारा घर में तांडव करती हुई नजर आती हैं। इसलिए आने वाले एपिसोड में सारा को बिग बॉस घर से बेघर भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ‘टाइम गॉड’ बने करणवीर को चंद पलों में क्यों हटाया? इस सदस्य की वजह से छिन गई पावर

First published on: Nov 07, 2024 02:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.