Salaar Box Office Scam: हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज हुई हैं जिसमें से एक है शाहरुख खान की डंकी (Dunki) और दूसरी प्रभास की सालार (Salaar)। दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है और इसी क्रेज के बीच सभी की नजरें इस बात पर भी हैं कि आखिर कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारने वाली है। ऐसे में अभी तक के दिखाए गए आंकड़ों की मानें तो सालार आगे चल रही हैं लेकिन सोशल मीडिया पर चल रही बातों की मानें तो ये महज एक स्कैम है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
सालार बॉक्स ऑफिस स्कैम (Salaar Box Office Scam)
दरअसल इस वक्त सोशल मीडिया पर सालार स्कैम तेजी से ट्रेंड कर रहा है। X प्लेटफॉर्म पर हैशटैग सालार बॉक्स ऑफिस स्कैम #salaarboxofficescam धड़ल्ले से ट्रेंड कर रहा है लेकिन उसके पीछे की वजह क्या है आइए जानते हैं। दरअसल डंकी के फैंस से लेकर कई एनालिस्ट का ये दावा है कि सालार की एडवांस बुकिंग से लेकर हाउसफुल और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जो आकंड़े दिखाए जा रहे हैं वो सब झूठ है।
The Video Posted By The Account Is Now Deleted #Prabhas and His PR Team is Making People Delete Videos Which Exposed #SalaarBoxOfficeScam And It's Corporate Bookings. Shame on Prabhas and Makers Of Salaar pic.twitter.com/0yyBpeuHmt
— S. 🚬 (@Isubhamdm) December 26, 2023
सालार की खुली पोल
फोटोज से लेकर वीडियो और कई यूट्यूबर्स ने अपने व्लॉग में ये दावा किया है कि सालार के मेकर्स ने एडवांस बुकिंग से लेकर कलेक्शन तक की झूठी खबरें चलाई है और इसके सबूत भी पेश किए हैं जहां शोज फुल दिखा रहे थिएटर में एक भी इंसान नहीं है और साथ ही साथ कई साइट्स पर हाउसफुल की भी बात का कोई सबूत नहीं मिला है।
All The YouTubers Together Are Exposing CORPORATE BOOKING Of Salaar and Hombale Films#SalaarBoxOfficeScam pic.twitter.com/0SLyyXAvck
— Javed (Fan) (@JoySRKian_2) December 27, 2023
हाउसफुल का दावा झूठा
कुछ फैंस ने इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं जिसमें हाउसफुल का दावा करने वाले थिएटर में कोई नजर तक नहीं आया। यूट्यूबर के वीडियोज देखने के बाद सोशल मीडिया पर ये खबर हवा की तरह फैल गई है और सालार बॉक्स ऑफिस धड़ल्ले से ट्रेंड कर रहा है। डंकी के फैंस से लेकर लोगों को हैरानी है कि मेकर्स फिल्म को लेकर झूठे दावे कर रहे हैं जिसका पर्दाफाश होना चाहिए।