‘Saiyaara’ Review: ‘सैयारा’ एक ऐसी लव स्टोरी है जो आपको शुरुआत से ही अपनी तरफ खींच लेती है। फिल्म के लीड रोल में हैं अहान पांडे और अनीत पड्डा, एक नेपो किड और एक नई एक्ट्रेस, जिनका नाम शायद आपने पहले न सुना हो। लेकिन इन दोनों की एक्टिंग और केमिस्ट्री से आप जरूर इंप्रेस होंगे। रिलीज से पहले ही फिल्म की 1 लाख से ज्यादा टिकटें बुक हो गई थीं, जो आज के वक्त में बहुत बड़ी बात है, खासकर जब बड़ी-बड़ी स्टार फिल्मों को भी दर्शक नहीं मिल रहे। इस फिल्म की खास बात ये है कि इसे किसी बड़े सोशल मीडिया प्रमोशन, इंस्टाग्राम पोस्ट या इंटरव्यूज से नहीं, बल्कि सिर्फ इसकी कहानी और म्यूजिक के दम पर प्यार मिल रहा है। थिएटरों में कॉलेज के स्टूडेंट्स पहुंच रहे हैं, गानों पर गा रहे हैं, डायलॉग्स पर सीटियां बजा रहे हैं, मतलब फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है।
कहानी
फिल्म की कहानी बानी नाम की लड़की से शुरू होती है, जिसकी जिंदगी में एक ऐसा हादसा होता है जो आपको चौंका देता है। उसी वक्त कृष नाम का लड़का उसकी जिंदगी में आता है। दोनों एक-दूसरे की तकलीफ को समझते हैं, साथ देते हैं, प्यार में पड़ते हैं… लेकिन जैसे ही चीजें ठीक होने लगती हैं, एक नया तूफान सब कुछ बदल देता है।
म्यूजिक
फिल्म का म्यूजिक इसकी सबसे बड़ी ताकत है। मिथुन, तनिष्क बागची, सचेत-परंपरा जैसे म्यूजिक डायरेक्टर्स ने मिलकर बहुत ही खूबसूरत गाने दिए हैं। टाइटल ट्रैक ‘सैयारा’ को ईरशाद कामिल ने लिखा है, जो सीधा दिल में उतर जाता है। फिल्म में बानी का किरदार भी एक सॉन्ग राइटर का है, जिससे आपको समझ आता है कि एक गाना सिर्फ धुन नहीं, बल्कि फीलिंग्स का मेल होता है।
लोकेशन और डायरेक्शन
फिल्म को मुंबई, गोवा और अलीबाग जैसे रीयल लोकेशन्स पर शूट किया गया है। इनकी सिनेमैटोग्राफी इतनी खूबसूरत है कि आपको विदेशों की फील ही नहीं आएगी। मोहित सूरी ने फिल्म को बड़ी सादगी से लेकिन असरदार तरीके से डायरेक्ट किया है।
परफॉर्मेंस
अहान पांडे ने अपनी पहली ही फिल्म में खुद को साबित कर दिया है, उनका कॉन्फिडेंस, लुक्स और एक्टिंग सबकुछ बेहतरीन है। अनीत पड्डा ने भी ‘बानी’ के किरदार में दिल छू लेने वाला काम किया है। वरुण बडोला, आलम खान, राजेश कुमार और गीता अग्रवाल जैसे बाकी एक्टर्स ने भी अच्छा काम किया है। बस कुछ सपोर्टिंग किरदार थोड़े कमजोर लगे।
कुल मिलाकर ‘सैयारा’ एक पैशनेट लव स्टोरी है, जिसमें इमोशन्स, म्यूजिक और जबरदस्त परफॉर्मेंस है। यह फिल्म खासकर यंग जनरेशन के लिए एक बेहतरीन एक्सपीरियंस है। मोहित सूरी की बेस्ट फिल्मों में से एक मानी जा सकती है।
ये भी पढ़ें- Nikita Roy Review: ग्रे किरदार से सोनाक्षी सिन्हा की दमदार वापसी, परेश रावल ने भी लूटी लाइमलाइट