Saiyaara Box Office Collection: अहान पांडे की डेब्यू मूवी ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर आंधी ला दी है। मूवी ने दो दिनों में धमाकेदार कमाई से सबको चौंका दिया है। दूसरे दिन वीकेंड पर भी मूवी की कमाई में इजाफा देखा गया। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस म्यूजिकल-रोमांटिक मूवी ने महज दो दिनों में उम्मीद से ज्यादा कमाई कर ली है। वहीं बॉलीवुड की नई जोड़ी अहान पांडे और अनीत पड्डा को ऑडियंस काफी पसंद भी कर रही है। अहान पांडे ने अपनी डेब्यू मूवी से ही बहन अनन्या पांडे की मूवी को भी पीछे छोड़ दिया है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी ने अब तक कितनी कमाई की है?
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: ‘Saiyaara’ ने पहले ही दिन मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर धीमी चाल से शुरू हुई ‘Tanvi The Great’
‘सैयारा’ की अब तक की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘सैयारा’ ने दूसरे दिन 24 करोड़ की धमाकेदार कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 51.24% रही। वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 28.14%, दोपहर के शो 50.67%, शाम के शो 55.40% और रात के शो 70.74% रहे। मूवी ने महज दो दिनों में 45 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है।
अनन्या पांडे की इस मूवी का तोड़ा रिकॉर्ड
वहीं अहान पांडे ने अपनी डेब्यू मूवी से अपनी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की इस साल आई ‘केसरी चैप्टर 2’ को पीछे छोड़ दिया है। ‘केसरी चैप्टर 2’ ने दो दिनों में सिर्फ 17.5 करोड़ का ही बिजनेस किया था। आंकड़ों के आधार पर ये अहान पांडे की मूवी से कम है। वहीं बता दें इसमें अनन्या पांडे के साथ-साथ अक्षय कुमार और आर माधवन लीड रोल में नजर आए थे।
बॉलीवुड को मिली नई जोड़ी
‘सैयारा’ की बात करें तो मोहित सूरी की इस म्यूजिकल-रोमांटिक मूवी को ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा है। लोग इसे नए जमाने की ‘आशिकी 2’ बोल रहे हैं। वहीं मूवी ने बॉलीवुड को नई जोड़ी दे दी है। अनीत पड्डा और अहान पांडे की जोड़ी को वाकई पसंद किया जा रहा है। बतौर लीड एक्टर्स दोनों की ये पहली मूवी है। बता दें जहां अहान की ये पहली बॉलीवुड मूवी है वहीं अनीत को आप काजोल की ‘सलाम वेंकी’ में भी देख चुके हैं। हालांकि उस मूवी में उन्होंने छोटा सा ही रोल प्ले किया था।
यह भी पढ़ें: ‘Saiyaara’ Review: मोहित सूरी की इमोशनल लव स्टोरी ने जीता यंग ऑडियंस का दिल, जानिए कैसी है फिल्म?