Shaad Randhawa in Saiyaara Movie: अहान पांडे और अनीत पड्डा की मूवी ‘सैयारा’ सिनेमाघरों में छाई है। सोशल मीडिया पर भी इसके खूब चर्चे हो रहे हैं। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है। मूवी के लीड एक्टर्स अनीत और अहान के अलावा एक और एक्टर की काफी बात हो रही है। ये कोई और नहीं बल्कि शाद रंधावा हैं। मोहित सूरी की हर मूवी में ये नजर आ चुके हैं। तो चलिए आपको भी बताते हैं आखिर ये कौन हैं?
यह भी पढ़ें: Saiyaara की रिकॉर्ड तोड़ कमाई के 5 कारण, रिलीज से पहले मूवी कैसे बन गई थी फैंस की फेवरेट?
साइलेंट हीरो बन छाए
मोहित सूरी की अभी तक की लगभग सारी फिल्मों में एक जाना-पहचाना चेहरा देखा गया है जो कोई और नहीं बल्कि शाद रंधावा ही हैं। ‘वो लम्हें’, ‘आवारापन’, ‘आशिकी 2’, ‘एक विलेन’, ‘मलंग’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और अब ‘सैयारा’, इन सभी मूवीज में शाद हमें एंटरटेन करते नजर आ चुके हैं। इन मूवीज में शाद ने एक साइलेंट हीरो के किरदार से ऑडियंस का दिल जीता है।
मोहित सूरी की हर मूवी में क्यों होते हैं शाद?
‘सैयारा’ की बात करें तो इस मूवी में शाद ने एक संगीतकार प्रिंस का किरदार निभाया है। ये किरदार उतनी ही सुर्खियां बटोरता है जितनी अनीत और अहान बटोरते हैं। मोहित सूरी ने बॉलीवुड लाइफ को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि शाद रंधावा उनकी मूवीज में एक पॉजिटिव वाइब्स लेकर आते हैं और उनके आस-पास के सभी लोग उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित भी होते हैं। इसलिए वो उनकी हर मूवीज में दिखाई देते हैं और वो उन्हें अपनी फिल्मों के लिए लकी मानते हैं।
कौन हैं शाद रंधावा?
शाद ने अपने करियर की शुरुआत मोहित सूरी की ‘वो लम्हें’ से ही की थी। ये मूवी साल 2006 में रिलीज हुई थी। वो भारतीय पहलवान और एक्टर रंधावा के बेटे हैं। वहीं उनकी मां मलिका एक्ट्रेस मुमताज की बहन हैं। शाद ने एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘चंद्रकांता’ में भी काम किया हुआ है। वहीं मूवीज की बात करें तो वो मोहित सूरी की मूवीज के अलावा शशि रंजन की ‘धूम धड़ाका’ और मिलाप मिलन की मूवी ‘मस्तीजादे’ में भी नजर आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Ahaan Panday की Saiyaara बॉक्स ऑफिस पर बनी ब्लॉकबस्टर, तीसरे दिन कमा डाले इतने करोड़