Saira Banu Post: हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस सायरा बानो और दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार की शादी की आज 58वीं सालगिरह है। ऐसे में दिग्गज अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस की चिंता बढ़ गई। एक्ट्रेस ने अपने दिवंगत पति दिलीप कुमार के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरों के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं। उनकी हॉस्पिटल बेड वाली फोटो देख उनके फैंस परेशान हो गए हैं, आखिर उन्हें क्या हो गया है।
सायरा बानो ने किया पोस्ट
वेडिंग एनिवर्सरी के खास दिन पर एक्ट्रेस सायरा बानो अपने दिवंगत पति दिलीप कुमार को याद कर रही हैं और उन्होंने उनके लिए इमोशनल नोट भी शेयर किया है। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की सालगिराह के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है।
शादी की एक पुरानी याद
दिलीप कुमार के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ’58 साल पहले अस्पताल के बिस्तर पर मेरी सपनों की शादी की एक पुरानी याद। दो सितारों की जमीन पर है मिलन आज की रात, 11 अक्टूबर को पूरी रात रेडियो पर यही बजता रहा, हमारी शादी की सालगिरह.. एक ऐसा दिन जो मैं चाहती हू कि कभी खत्म ही न हो। अगर कोई मुझसे कहता, ओ सायरा, तुम्हारे पास वाकई पंख हैं, तुम उड़ सकती हो, तो मैं बिना किसी हिचकिचाहट के उनकी बात पर यकीन कर लेती। 58 पतझड़ पहले का वह दिन कितना अवास्तविक लगा’
यह भी पढ़ें: Jigra Twitter Review: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ में कितना दम? टिकट बुक करने से पहले देखें पब्लिक रिव्यू
जल्दबाजी में हुआ निकाह
दिलीप संग अपनी शादी के दिन को याद करते हुए एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘हमारी शादी जितनी खूबसूरत थी, उतनी ही शानदार तरीके से अव्यवस्थित भी थी। इसमें कुछ भी ज़्यादा खर्च नहीं था। मेरी शादी का लहंगा एक स्थानीय दर्जी की दुकान पर सिलवाया गया था, हमारे पास अपनी शादी के कार्ड छपवाने का भी समय नहीं था क्योंकि सब कुछ बहुत जल्दी हो गया था। और इसके लिए भगवान का शुक्र है! अगर हमारे पास ज़्यादा समय होता, तो मेरी मां, परी चेहरा नसीम बानू, कोई कसर नहीं छोड़तीं, डिज़ाइनर, ज्वैलर्स और न जाने किस-किस की परेड होती। वैसे हमारा निकाह नवंबर में होना था, लेकिन कुछ वजहों से हमें जल्दी करना पड़ा। दिलीप साहब ने कलकत्ता से मेरी मां को फ़ोन किया और कहा आप एक मौलवी को बुलाएं और निकाह पढ़वा दें! फिर भी, दिन भर मज़ेदार पलों से भरा रहा।’
हॉस्पिटल बेड से जुड़ा खास लगाव (Saira Banu Post)
सायरा बानो ने अपनी पोस्ट में आगे बताया, ‘आज, तीन साल बीत चुके हैं जब मैंने आखिरी बार उनकी शारीरिक उपस्थिति का अनुभव किया था। कभी-कभी, यह डरावना होता है, लेकिन उनका सार प्रकट होना जारी है। हाल ही में, मैं गंभीर रूप से अस्वस्थ थी और मुझे उसी कमरे, उसी बिस्तर पर अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, जहां साहिब ने अपनी बीमारी से उबरने के लिए दिन और रात बिताए थे। उन दिनों के दौरान उनके लचीलेपन ने मुझे ठीक होने और घर लौटने की ताकत दी। उनकी अनुपस्थिति में भी, वे मुझे ताकत देते रहते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि शादी वास्तव में यही है हमेशा और उससे परे।’
यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा में भड़कीं Kajol, लोगों को लगाई जोरदार डांट, Alia Bhatt भी रह गई हैरान