Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हाल पर हुए जानलेवा हमले के कारण वह अभी चर्चा में बने हुए हैं। उनके घर में बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम नाम का एक शख्स उनके घर में घुस आया और चाकू से हमला कर दिया। इस खतरनाक घटना के बाद सैफ को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उनकी कई सर्जरी भी हुईं अब एक इंटरव्यू में उन्होंने पहली बार इस घटना के बारे में खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने अपने बच्चों के रिएक्शन को लेकर खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या बताया है।
हमले के दौरान जेह के कमरे में था हमलावर
बॉलीवुड कपल सैफ अली खान और करीना कपूर के दो बेटे हैं तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान (जेह)। उनके घर में जब हमला हुआ, उस वक्त दोनों ही बच्चे घर पर मौजूद थे। एक इंटरव्यू में बात करते हुए सैफ ने बताया कि हमलावर सबसे पहले छोटे बेटे जेह के कमरे में स्पॉट किया गया था। उन्होंने कहा कि जब घर में उनके और हमलावर के बीच हाथापाई हो रही थी, उस समय जेह जग गया था। उसने हमलावर से हाथापाई के नजारे को थोड़ा बहुत देखा था।
“क्या आप मरने वाले हैं?” तैमूर ने पूछा था सवाल
सैफ अली खान अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए बताया कि जब उनपर हमला हुआ, तो वह खून से लथपथ हो चुके थे। ऐसे में उनके बड़े बेटे तैमूर ने उनसे एक सवाल पूछा जिसने उनका दिल दहला दिया। तैमूर ने कहा, “क्या आप मरने वाले हैं?” इस पर सैफ ने तुरंत जवाब दिया, “नहीं।”
सैफ ने बच्चों के बाद अपने परिवार के रिएक्शन के बारे में भी बात किया। अपने परिवार के रिएक्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “ऊपर वाले का शुक्र है कि बच्चे ठीक हैं।” इसके बाद इमोशनल होते हुए उन्होंने बताया, “जेह ने मुझे प्लास्टिक की तलवार दी और कहा अगली बार चोर आए तो इसे अपने बिस्तर के पास रखना।” आगे उन्होंने बताया, “जेह यह भी बोलता है कि गीता (हाउस हेल्प) ने अब्बा को बचाया और अब्बा ने मुझे।”
यह भी पढे़ंं: India’s Got Latent: ‘इन लोगों पर दर्ज हो FIR…’ KRK ने मुंबई पुलिस से क्यों की ये मांग? देखें वीडियो
सारा और इब्राहिम पर भी की बात
सैफ ने अपने बड़े बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के रिएक्शन का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, “सारा बहुत इमोशनल हो गई थी, इब्राहिम भी जितना आमतौर पर भावुक होता है, उससे ज्यादा हो गया था।” दोनों ने सैफ के साथ काफी टाइम स्पेंड किया और इस मुश्किल समय में उनका साथ दिया।
करीना ने पूरे मामले को हिम्मत से संभाला
सैफ अली खान ने अपनी वाइफ करीना के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने काफी हिम्मत से इस मामले को संभाला। उन्होंने इस बात की तसल्ली की कि ऐसा कुछ दोबारा ना हो और पूरे परिवार को सुरक्षा का एहसास दिलाया।
यह भी पढे़ंं: Chhaava Advance Booking Day 1: धड़ल्ले से बिक रहे फिल्म के टिकट, एडवांस बुकिंग में दिखा कमाल