Tuesday, 11 February, 2025

---विज्ञापन---

‘क्या आप मरने वाले हैं?’ हमले के बाद खून से लथपथ सैफ अली खान से तैमूर ने पूछा था ये सवाल, एक्टर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी!

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हामले पर उन्होंने अब खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि हमले के बाद उनका बेटा उनसे क्या कह रहा था। सैफ ने हमले वाले दिन की हर बात बताई कि वो अस्पताल कैसे गए थे। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है...

Saif Ali Khan Attack
Saif Ali Khan Attack

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हाल पर हुए जानलेवा हमले के कारण वह अभी चर्चा में बने हुए हैं। उनके घर में बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम नाम का एक शख्स उनके घर में घुस आया और चाकू से हमला कर दिया। इस खतरनाक घटना के बाद सैफ को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उनकी कई सर्जरी भी हुईं अब एक इंटरव्यू में उन्होंने पहली बार इस घटना के बारे में खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने अपने बच्चों के रिएक्शन को लेकर खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या बताया है।

हमले के दौरान जेह के कमरे में था हमलावर

बॉलीवुड कपल सैफ अली खान और करीना कपूर के दो बेटे हैं तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान (जेह)। उनके घर में जब हमला हुआ, उस वक्त दोनों ही बच्चे घर पर मौजूद थे। एक इंटरव्यू में बात करते हुए सैफ ने बताया कि हमलावर सबसे पहले छोटे बेटे जेह के कमरे में स्पॉट किया गया था। उन्होंने कहा कि जब घर में उनके और हमलावर के बीच हाथापाई हो रही थी, उस समय जेह जग गया था। उसने हमलावर से हाथापाई के नजारे को थोड़ा बहुत देखा था।

Saif Ali Khan attack: Social media influencer helps man in distress post  detention and release by cops

“क्या आप मरने वाले हैं?” तैमूर ने पूछा था सवाल

सैफ अली खान अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए बताया कि जब उनपर हमला हुआ, तो वह खून से लथपथ हो चुके थे। ऐसे में उनके बड़े बेटे तैमूर ने उनसे एक सवाल पूछा जिसने उनका दिल दहला दिया। तैमूर ने कहा, “क्या आप मरने वाले हैं?” इस पर सैफ ने तुरंत जवाब दिया, “नहीं।”

खून से लथपथ सैफ 7 साल के बेटे तैमूर संग ''शेर'' की तरह चलते हुए पहुंचे थे  अस्पताल,डॉक्टर बोले- रियल हीरो - taimur ali khan accompanied saif ali khan  to hospital says

सैफ ने बच्चों के बाद अपने परिवार के रिएक्शन के बारे में भी बात किया। अपने परिवार के रिएक्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “ऊपर वाले का शुक्र है कि बच्चे ठीक हैं।” इसके बाद इमोशनल होते हुए उन्होंने बताया, “जेह ने मुझे प्लास्टिक की तलवार दी और कहा अगली बार चोर आए तो इसे अपने बिस्तर के पास रखना।” आगे उन्होंने बताया, “जेह यह भी बोलता है कि गीता (हाउस हेल्प) ने अब्बा को बचाया और अब्बा ने मुझे।”

यह भी पढे़ंं:  India’s Got Latent: ‘इन लोगों पर दर्ज हो FIR…’ KRK ने मुंबई पुलिस से क्यों की ये मांग? देखें वीडियो

सारा और इब्राहिम पर भी की बात

सैफ ने अपने बड़े बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के रिएक्शन का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, “सारा बहुत इमोशनल हो गई थी, इब्राहिम भी जितना आमतौर पर भावुक होता है, उससे ज्यादा हो गया था।” दोनों ने सैफ के साथ काफी टाइम स्पेंड किया और इस मुश्किल समय में उनका साथ दिया।

सारा अली खान ने किया कबूल, वह और इब्राहिम चीजों को पाने के लिए अलग हुए  पैरेंट्स सैफ अली खान-अमृता सिंह के सामने खेलते थे 'विक्टिम कार्ड ...

करीना ने पूरे मामले को हिम्मत से संभाला

सैफ अली खान ने अपनी वाइफ करीना के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने काफी हिम्मत से इस मामले को संभाला। उन्होंने इस बात की तसल्ली की कि ऐसा कुछ दोबारा ना हो और पूरे परिवार को सुरक्षा का एहसास दिलाया।

यह भी पढे़ंं: Chhaava Advance Booking Day 1: धड़ल्ले से बिक रहे फिल्म के टिकट, एडवांस बुकिंग में दिखा कमाल

First published on: Feb 10, 2025 12:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.