बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जनवरी के महीने में चाकू से हमला हुआ था। इस घटना के बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने माना कि अब उन्हें अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना होगा। ईटाइम्स के साथ बातचीत में सैफ ने बताया कि उन्होंने पहले कभी बॉडीगार्ड्स या हाई लेवल सिक्योरिटी को अहमियत नहीं दी थी। एक्टर ने कहा कि लेकिन अब उनकी सोच इस मामले में पूरी तरह बदल गई है।
सतर्क रहने पर की बात
सैफ अली खान ने उनपर हुए चाकू से हुए हमले से मिली सीख को शेयर करते हुए कहा, “मेरी सीख यह है कि आपको दरवाजे बंद करने चाहिए और सावधान रहना चाहिए। हमारे पास बहुत कुछ है, और बहुत कुछ नहीं है। इसलिए, जबकि मैं आभारी हूं, हमें यह समझना चाहिए और सतर्क रहना चाहिए। चीजों को लॉक करें, एंट्री पॉइंट्स को ब्लॉक करें और सुरक्षा को मजबूत बनाएं।”
एक्टर ने एक्सेप्ट किया कि उन्हें लोगों के साथ और लोगों से घिरे रहना कभी पसंद नहीं रहा है। लेकिन अब हालात ने उन्हें मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा, “मुझे अपने आस-पास लोगों का होना पसंद नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि कम से कम कुछ समय के लिए तो ऐसा होना चाहिए। अभी मेरा जाने का वक्त नहीं आया है। मुझे कुछ और अच्छी फिल्में करनी हैं, परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताना है।”
हमले के बाद एक्टर की हुई थीं कई सर्जरी
जनवरी 2025 में एक घुसपैठिए ने सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित घर में हमला कर दिया था। इस हमले में उनकी रीढ़ और गर्दन के पास गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा उन्हें 5 दिन अस्पताल में रहना पड़ा था। इस घटना के बाद न सिर्फ उनके घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, बल्कि उन्होंने रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी ‘ऐस स्क्वाड सिक्योरिटी एलएलपी’ को भी हायर किया।
घटना के बाद करीना कपूर ने मीडिया और पैपराजी से अपील की कि वे उनके बच्चों तैमूर और जेह की तस्वीरें न लें और उनकी पर्सनल लाइफ की रिस्पेक्टर करें।
यह भी पढ़ें: ‘नफरत के परे भी है एक सच्चाई…’ केसरी 2 के निर्देशक ने अनन्या की मेहनत और हेटर्स को लेकर कही दिल की बात
सैफ अली खान वर्कफ्रंट
सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ में नजर आएंगे। यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है और इसमें जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म का प्रीमियर 25 अप्रैल को होगा।
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद FWICE का बड़ा ऐलान, भारत में लगा पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन