Most Expensive House in Bollywood: बॉलीवुड स्टार्स अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। शाहरुख खान का ‘मन्नत’, अमिताभ बच्चन का ‘जलसा’ और सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के चर्चे काफी मशहूर हैं। इन सभी स्टार्स के घर मुंबई के आलीशान इलाकों में हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इन तीनों के घर से भी आलीशान एक और बॉलीवुड एक्टर की हवेली है। बॉलीवुड में उनका घर सबसे ज्यादा महंगा है। अब आप भी ये सोच रहे होंगे कि आखिर हम किसकी बात कर रहे हैं। तो चलिए आपको भी बताते हैं आखिर बॉलीवुड में सबसे ज्यादा महंगा घर किसका है?
यह भी पढ़ें: Sky Force एक्टर Veer Pahariya एक बार फिर हुए ट्रोल, नेपोटिज्म के सवाल को इग्नोर करना पड़ा भारी
पैलेस की कीमत?
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं ये बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश स्टार में से एक हैं। जी हां हम सैफ अली खान की बात कर रहे हैं। पटौदी परिवार से ताल्लुक रखने वाले सैफ 1200 करोड़ की संपत्ति के इकलौते मालिक हैं। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पटौदी पैलेस की कीमत 800 करोड़ है। बॉलीवुड में उनकी हवेली सबसे महंगी है।
कहां है पैलेस?
सैफ को ‘बॉलीवुड का नवाब’ कहा जाता है। वो पटौदी रियासत के इफ्तिखार अली खान पटौदी के पोते हैं। फिलहाल सैफ को पटौदी परिवार का मुखिया कहा जाता है। उनका खानदानी घर पटौदी पैलेस हरियाणा के गुरुग्राम में है। इसकी कीमत ने शाहरुख खान के ‘मन्नत’ और अमिताभ बच्चन के ‘जलसा’ को भी फेल कर दिया है।
मूवीज में दिख चुकी झलक
पटौदी पैलेस को 1930 में बनाया गया था। फिलहाल पटौदी पैलेस सैफ अली खान और उनकी फैमिली के लिए छुट्टियां मनाने का स्पॉट है। अक्सर करीना कपूर, जेह और तैमूर को इस हवेली में छुट्टियां मनाते देखा जाता है। इस पैलेस में कई बॉलीवुड मूवीज की भी शूटिंग हो चुकी है। हाल ही में करण जौहर की ‘रॉकी-रानी की प्रेम कहानी’ में भी इस खूबसूरत पैलेस की झलक देखने को मिली थी।
यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 के Krushna के टीवी डेब्यू में पत्नी कश्मीरा का हाथ, कॉमेडियन का इंटरव्यू में खुलासा