Shahrukh Khan Mannat Reki: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले पर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है इसी व्यक्ति ने 14 जनवरी को शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ की रेकी की थी। हालांकि, कड़ी सुरक्षा की वजह से शाहरुख के घर के अंदर घुसने में सफल नहीं हो पाया। आइए जानते हैं कि क्या हैं क्या है पूरी अपडेट?
शाहरुख खान के घर पर रेकी करने की कोशिश
14 जनवरी को एक अनजान व्यक्ति ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के घर “मन्नत” के आसपास रेकी की थी। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति मन्नत के पास स्थित रिट्रीट हाउस के पीछे की तरफ 6 से 8 फीट लंबी लोहे की सीढ़ी लगाकर बंगले के अंदर झांकने की कोशिश कर रहा था। इस हरकत को देखकर सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए, और बाद में पुलिस ने भी इस मामले में गंभीर हो गई।
सैफ अली खान पर हमले से जुड़ा हो सकता है मामला
सैफ अली खान के घर में हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने जिस संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उस पर ही उन्हें डाउट हो रहा है कि शाहरुख खान के घर की रेकी करने वाला व्यक्ति वही हो सकता है, जिसने 15 जनवरी की रात सैफ अली खान पर हमला किया था। पुलिस को शाहरुख खान के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली है, जिसमें दिखने वाले संदिग्ध की कद-काठी और बॉडी स्ट्रक्चर सैफ अली खान के हमलावर से मिलती-जुलती है।
सैफ अली खान के हमलावर ने शाह रूख खान के घर की रेकी की थी#shahrukhkhan #mumbai #saifalikhan@SabeenaTamang@imonicathakur@sompura_preeti pic.twitter.com/uSb73CTSkK
— News18 India (@News18India) January 17, 2025
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को डाउट है कि यह व्यक्ति अकेला नहीं था। जिसने लोहे की सीढ़ी को एक्टर के घर में तहकीकात करने के लिए किया क्योंकि वह भारी थी कि उसे अकेले उठाना मुश्किल है। इसे उठाने और सेट करने के लिए कम से कम दो से तीन लोगों की जरूरत होगी। पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में लगी है।
Attack Updates: Saif’s Attacker Recced Shah Rukh Khan’s House MANNAT
Stay safe @iamsrk sir ❤️
— Ⅿ₳₳℟łSrkfan 😈 (@Maari7860) January 17, 2025
यह भी पढ़ें: ‘तैमूर और जेह पर क्या बीत रही होगी?’, नैनी ने पुलिस पूछताछ में किया खुलासा
Attack on Saif Ali Khan : पकड़ा गया सैफ का आरोपी, एक और CCTV Video आया सामने. #saif_ali_khan #SaifAliKhanAttacked pic.twitter.com/bJc1h4yjIQ
— Sanjay Jha (@JhaSanjay07) January 17, 2025
शाहरुख खान की तरफ से नहीं दर्ज कराई गई ऑफिशियल शिकायत
सैफ अली खान पर 15 जनवरी को हमला हुआ था। इसके बाद पुलिस की टीम दोबारा से शाहरुख खान के घर मन्नत जांच करने पहुंची थी। इस मामले में उनके परिवार की तरफ से कोई ऑफिशियल शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन फिर भी पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में लगी हुई है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिस सीढ़ी का इस्तेमाल किया गया, वह कहीं से चोरी की गई थी या नहीं।
#BREAKING | सैफ केस में संदिग्ध से जुड़ी एक और बड़ी खबर
-संदिग्ध ने शाहरुख के घर घुसने की कोशिश की थी @romanaisarkhan | https://t.co/smwhXUROiK#SaifAliKhanAttacked #Saif #SaifAliKhanAttack #Mumbai pic.twitter.com/jhKmd5NjYA
— ABP News (@ABPNews) January 17, 2025
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सैफ अली खान के घर पहुंचकर उनके सभी स्टाफ मेंबर्स से पूछताछ जारी है। एक्टर के बच्चों की नैनी से भी पुलिस ने पूछताछ की है क्योंकि वह घटना के दौरान वहीं मौजूद थी।
यह भी पढ़ें: Azaad Movie Review: इंसान और घोड़े के बीच यूनिक फ्रेंडशिप ने जीता दिल, जानें क्या है फिल्म की कहानी