Saif Ali Khan Knife Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में जिस व्यक्ति ने चोरी फिरौती की मांग की थी और एक्टर पर जनलेवा हमला किया था। उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ चल रही है। पुलिस द्वारा तहकीकात में उसके नाम से लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं जिससे पुलिस भी हैरान है। आइए जानते हैं कि हमलावार के बारे में।
कौन है हमलावर?
सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया है। जिस शख्स से पूछताछ चल रही है उसका नाम शाहिद है। जानकारी के मुताबिक शाहिद पर पहले से तीन से चार मामले दर्ज हैं। शाहिद ही वह शख्स है जिसका सीसीटीवी पर वीडियो रिकॉर्ड हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने सैफ अली खान के परिवार से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस अभी भी इस केस से जुड़े अहम सुराग जुटाने में लगी हुई है और जल्द ही कुछ बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। हमलावर द्वारा इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है, जिससे सैफ पर हमला किया गया था। इस चाकू से उनके शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर छह वार किए गए थे।
सैफ अली खान की हुई सर्जरी
सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक्टर की जख्मों की दो सर्जरी हुई। डॉक्टरों ने उनके शरीर से 2.5 इंच का नुकीला टुकड़ा निकाला। डॉक्टरों का कहना है कि अगर चाकू का हमला और गहरा होता, तो यह उनकी रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचा सकता था और उन्हें लकवा मार सकता था। सर्जरी के बाद डॉक्टर्स ने एक्टर की हालत स्थिर बताई है। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
Police arrest attacker who assaulted #SaifAliKhan inside his home!
Accused reportedly demanded ₹1 crore from Saif to spare his son Jeh from harm. Attacker clearly appears confident & unfazed by consequences. Investigations ongoing https://t.co/ykAyRsL1c2 pic.twitter.com/wqk4ywWvrq
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) January 17, 2025
सीसीटीवी फुटेज से मिले थे हमलावार के सुराग
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें पुलिस को आरोपी का चेहरा साफ दिखाने वाले फुटेज मिले हैं। वीडियो में आरोपी गुरुवार तड़के 2:33 बजे बिल्डिंग की सीढ़ियों से उतरता नजर आ रहा है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी चोरी के इरादे से घर में घुसा था। उसने फायर एग्जिट की सीढ़ियों का इस्तेमाल कर घर में घुसा था। फिलहाल पुलिस ने हमलावार के हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
Attack on Saif Ali Khan : पकड़ा गया सैफ का आरोपी, एक और CCTV Video आया सामने. #saif_ali_khan #SaifAliKhanAttacked pic.twitter.com/bJc1h4yjIQ
— Sanjay Jha (@JhaSanjay07) January 17, 2025
16 जनवरी 2025 को हुआ था हमला
गौरतलब है कि 16 जनवरी 2025 को सैफ अली खान के घर में चोरी करने की फिराक में हमलावार घुसा था। उसने एक्टर पर चाकू से 6 बार हमला किया। इस घटना ने पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। पुलिस जल्द ही इस मामले में और बड़े खुलासे कर सकती है।