Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान बीते कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने अटैक पर कई खुलासे किए हैं। एक्टर ने घटना की एक-एक बात शेयर की है। साथ ही जो फैंस के लिए सबसे चौंकाने वाली बात थी कि आखिर सैफ अली खान ऑटो में अस्पताल क्यों गए थे? इस गुत्थी को भी सैफ ने सुलझा दिया है। सैफ ने इसके पीछे का कारण भी बता दिया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर सैफ ने क्या कुछ कहा?
एक्टर ने किया खुलासा
सैफ अली खान ने बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपने ऊपर हुए अटैक की डिटेल्स शेयर की है। सैफ का ऑटो में हॉस्पिटल जाना उनके फैंस को पच नहीं पाया। अब एक्टर ने खुलासा करते हुए कहा, ‘हमारे घर कोई भी रात भर नहीं रुकता। हर किसी को घर जाना होता है। हां कुछ लोग हमारे घर पर ही रहते हैं लेकिन ड्राइवर नहीं। हमले के दौरान में पूरी तरह सचेत था और हम ड्राइवर के आने तक का इंतजार नहीं कर सकते थे। इसलिए हमने ऑटो में जाना बेहतर समझा।’
लोगों के मजाक पर कैसे किया रिएक्ट?
वहीं सैफ दो सर्जरी के बाद भी पांच दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे। लोगों ने इस पर भी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी। इस पर सैफ ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा ही था कि लोग इसका मजाक बनाएंगे और विश्वास नहीं करेंगे। साथ ही ये ऐसी चीज है जहां सभी तरह की प्रतिक्रिया मिलेगी। तो मैं इस पर कुछ रिएक्ट नहीं करना चाहता।’
16 जनवरी को हुआ था हमला
बता दें सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में 16 जनवरी को एक घुसपैठिए ने घुसकर हमला किया था। हमले में एक्टर को छह घाव हुए थे। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में ऑटो में लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया था। दो मेजर सर्जरी के बाद सैफ को पांच दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिली थी। इस हमले के बाद बॉलीवुड में हर कोई शॉक्ड था।
यह भी पढ़ें: Indias Got Latent के कंटेंट पर भड़के CM फडणवीस, बोले- मर्यादाओं का पालन जरूरी