Saturday, 1 February, 2025

---विज्ञापन---

Sai Pallavi की तबीयत खराब, डॉक्टर ने दी कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह

Sai Pallavi Health Update: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस को डॉक्टर ने कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी है। चलिए बताते हैं कि एक्ट्रेस को आखिर क्या हुआ है, जिसकी वजह से उनको यह सलाह दी गई है।

saipallavi senthamarai
saipallavi senthamarai file photo

Sai Pallavi Health Update: साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा साई पल्लवी फिल्म इंडस्ट्री में नो मेकअप एक्ट्रेस के तौर पर भी फेमस हैं, जो फिल्मों में बिना मेकअप के नजर आती हैं। साई पल्लवी की साउथ ही नहींं बल्कि नॉर्थ भी काफी पॉपुलैरिटी है और वो जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘रामायण’ में सीता के रोल में नजर आएंगी। इससे पहले ‘आमरण’ फेम साई पल्लवी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जो उनके फैंस को परेशान कर देगी।

यह भी पढें: दूसरी बार दूल्हा बनेंगे Prateik Babbar, Valentine’s Day पर लेंगे सात फेरे! 4 साल बाद टूटी थी पहली शादी

थांडेल के ट्रेलर लॉन्च में क्यों नहीं आईं एक्ट्रेस 

साई पल्लवी इन दिनों अपनी अपकमिंग तेलुगू फिल्म ‘थांडेल’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसमें नागा चैतन्य अहम रोल में है। हाल ही में मुंबई में ‘थांडेल’का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था, जहां आमिर खान भी स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस दौरान मूवी की लीड एक्ट्रेस साई पल्लवी को ना देख फैंस काफी निराश भी हो थे। लेकिन अब सामने आ गया है कि आखिर क्यों साई ट्रेलर लॉन्च में नहीं शामिल हुई थीं।

साई पल्लवी की बिगड़ी तबीयत (Sai Pallavi Health Update)

दरअसल, साई पल्लवी की तबीयत खराब है और इसकी वजह से डॉक्टर ने भी एक्ट्रेस को कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी है। आराम न मिलने की वजह से साई को बुखार आ गया, जिसकी वजह से अब डॉक्टरों ने उनको 2 दिनों तक पूरी तरह से बेड रेस्ट करने की सलाह दी है। इस बारे में खुद उनकी फिल्म के डायरेक्टर ने भी जानकारी दी है।

डायेरक्टर ने बताया कैसी है साई? (Sai Pallavi Health Update)

डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ डायरेक्टर चंदू मोंडेती ने बताया है कि साई पल्लवी को मुंबई में थंडेल हिंदी ट्रेलर लॉन्च में शामिल होना था, लेकिन वह लगातार मूवी के प्रमोशन के लिए अलग-अलग शहरों का सफर कर रही थीं। आराम न मिलने की वजह से उनको बुखार हो गया और अब उनको आराम की सलाह मिली है।

कब रिलीज होगी फिल्म ‘थंडेल’

साई पल्लवी और नागा चैतन्य स्टारर ‘थंडेल’ को चंदू मोंडेती ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघर में दस्तक देगी। साई के वर्क फ्रंट की बात करें, साई पल्लवी को फैंस ‘रामायण’ में माता सीता के रोल में देखने के लिए एक्साइडेट हैं, जिसमें रणबीर कपूर राम के रोल में दिखाई देंगे।

यह भी पढें: Udit Narayan controversy: फैन को Kiss करने पर ट्रोल हुए 69 साल के सिंगर, अब बोले- हम सभ्य लोग हैं…

First published on: Feb 01, 2025 02:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.