Sahil Khan Milena Alexandra Wedding: बॉलीवुड एक्टर साहिल खान (Sahil Khan) एक्टिंग की दुनिया से भले ही दूर हो गए हैं। मगर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से वो अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। स्टाइल और एक्सक्यूज़ मी जैसी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर साहिल एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं। साहिल खान ने खुद अपनी दूसरी शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। साहिल और उनकी नई नवेली दुल्हन की इस समय लाइमलाइट में आ गए हैं, उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें: भाईचारा खत्म! Ram Charan ने Pushpa स्टार को किया अनफॉलो, एक बयान बना बवाल?
दूसरी बार साहिल खान ने रचाई शादी (Sahil Khan Milena Alexandra Wedding)
एक्टर साहिल खान ने 14 फरवरी 2025 को इंस्टाग्राम पर अपनी नई बेगम मिलेना एलेक्जेंड्रा को वैलेंटाइन डे विश करते हुए अपनी शादी का ऐलान किया है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर वैलेंटाइन डे के खास मौके पर फैंस को यह गुड न्यूज देते हुए वीडियो शेयर किया है। वेडिंग केक पर 9-2-2025 लिखा है, इसका मतलब साफ है कि एक्टर ने 9 फरवरी को शादी की है। वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘वेडिंग केक, मेरी लाइफ का सबसे खास केक… #जस्टगॉटमैरिड।’
बुर्ज खलीफा में मिलेना के हुए साहिल (Sahil Khan Milena Alexandra Wedding)
बता दें कि साहिल खान ने दुबई के बुर्ज खलीफा में 9 फरवरी, 2025 को मिलेना एलेक्जेंड्रा से शादी की है, शादी के दिन उन्होंने ब्लैक सूट पहना था। उनकी बेगम ने व्हाइट कलर की एक खूबसूरत ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो एकदम परी जैसी लग रही हैं। कपल ने शादी में शानदार केक भी कट किया था, जिस पर उन दोनों के नाम के साथ वेडिंग डेट भी लिखी नजर आ रही है। साहिल ने दूसरे वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘फाइनली शादी हो गई, शुभकामनाओं के लिए थैंक्यू, सभी लवर्स को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे, आप सभी को इस लाइफ में प्यार, खुशी और सक्सेस मिले… वनलाइफ #माशाअल्लाह स्थान दुनिया की सबसे ऊंची इमारत #बुर्जखलीफा।’
साहिल से कितनी छोटी हैं नई बेगम
साहिल खान 48 साल के हैं और उनकी दूसरी बेगम की उम्र महज 22 साल है और दोनों के बीच उम्र का लंबा फासला है। गौरतलब है कि साहिल खान ने साल 2003 में पहली शादी की थी। उनकी फर्स्ट वाइफ का नाम निगार खान है, जिनसे 2 साल बाद 2005 में उन्होंने तलाक ले लिया था।
यह भी पढ़ें: Web Series क्यों नहीं करते Harshvardhan Rane? Exclusive इंटरव्यू में किया रिवील