Rupali Ganguly Casting Couch: हमारी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे नाम है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत तो बड़े पर्दे से की थी। लेकिन वहां कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाईं, जिसके बाद उन्होंने टेलीविजन में हाथ आजमाया और वहां पर उन्हें कामयाबी हासिल हुई। आज हम ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं। जिन्होंने शुरुआत तो फिल्मों से की लेकिन फिर छोटे पर्दे की ‘अनुपमा’ बन गईं। अरे अब तो आप समझ ही गए न कि हम किसी और की नहीं बल्कि रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की बात कर रहे हैं। एक्ट्रेस बेशक आज जाना पहचाना नाम बन गई हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा।
छोटे पर्दे से मिली बड़ी पहचान
रुपाली गांगुली ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 8 साल की उम्र से की थी। उस समय उनकी कमाई 80 रुपए मात्र थी, लेकिन आज वो एक एपिसोड के 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं। अब स्टार प्लस के टीवी सीरियल अनुपमा से वो घर-घर में छा गई हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि रुपाली गांगुली बॉलीवुड फिल्म मेकर अनिल गांगुली की बेटी हैं। उन्होंने ‘साहेब’ फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन वो पहचान नहीं मिली जो टीवी से मिली।
यह भी पढ़ें: Video: Malaika Arora हुई शर्म से लाल जब Karan Johar ने पूछा ये सवाल, बेडरूम सीक्रेट भी हुए रिवील
झेला कास्टिंग काउच का दर्द
हालांकि एक्ट्रेस के पिता खुद ही फिल्म मेकर थे, लेकिन बावजूद इसके रुपाली को भी कास्टिंग काउच का दर्द झेलना पड़ा। हालांकि ये हैरान करने वाली बात है, लेकिन सच है। दरअसल एक इंटरव्यू में खुद एक्ट्रेस ने बताया था कि इंडस्ट्री वो फिल्मों में अच्छा नहीं कर पा रहीं थीं, और उस समय इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच एक बड़ी समस्या थी।
जिसका सामना एक्ट्रेस को भी करना पड़ा था। उन्होंने कहा था कि हो सकता है कुछ लोगों को ये समस्या झेलनी न पड़ती हो लेकिन उन्हें इसका सामना करना पड़ा था, जिस कारण उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया था।
झेली पैसों की तंगी
रुपाली गांगुली के पास आज पैसों की कोई कमी नहीं है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वो चंद रुपयों के लिए मोहताज थीं। धर्मेंद्र स्टारर ‘दुश्मन देवता’ से लेकर और भी कई फिल्में फ्लॉप हो जानें के बाद एक्ट्रेस के पिता को काफी नुकसान हुआ था। उस समय कॉरपोरेट सिस्टम के न होने के कारण फिल्म मेकर ने अपनी निजी संपत्ति का इस्तेमाल कर अधूरी फिल्मों को पूरा किया था।
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो कुछ पैसे बचाने के लिए 15 किलोमीटर तक पैदल जाया करती थीं। उन्होंने अपने एक मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि, ” पृथ्वी थिएटर में उनका पहला नाटक ‘आत्मकथा’, दिनेश ठाकुर ने प्रोड्यूस किया था। इसके लिए उन्हें 50 रुपए और कभी कभी समोसा भी मिल जाता था। उस समय उन पैसों की बहुत वैल्यू थी।
ऐसे की छोटे पर्दे की शुरुआत
रुपाली गांगुली ने फिल्मों में काम किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने साल 2000 में टीवी सीरियल ‘सुकन्या’ छोटे पर्दे पर डेब्यू किया। इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और साल 2003 में आए शो ‘संजीवनी’ में नजर आईं जिसमें उन्होंने डॉक्टर सिमरन चोपड़ा का किरदार निभाया था।
फिर वो शो आया साराभाई vs साराभाई में आई जिससे उन्हें काफी पहचान दिलाई। आज के समय में रुपाली टीवी सीरियल अनुपमा में काम कर रही हैं, जो छोटे से लेकर बड़े तक हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। इस शो की फैन फॉलोइंग बहुत शानदार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 3 से 4 लाख रुपये लेती हैं।
यह भी पढ़ें:सलमान खान की सुपरफ्लॉप फिल्म, 8 स्टार्स ने की थी रिजेक्ट; मेकर्स को लगा था करोड़ों का चूना