Rubina Dilaik Sister Rohini Becomes Mother: छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के घर से एक बार फिर गुड न्यूज आई है। अभिनव और रुबीना के घर जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है और अब एक्ट्रेस की छोटी बहन ने भी बेटी को जन्म दिया है। जी हां रुबीना की बहन रोहिणी मां बन गई हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। रुबीना की बेटियों को एक और बहन मिल गई है और एक्ट्रेस मासी बन गई हैं।
घर आई नन्ही परी
रुबीना की बहन रोहिणी दिलैक (Rohini Dilaik) ने यूट्यूब पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो हॉस्पिटल बेड पर अपनी बेबी को पकड़े दिख रही हैं। एक्ट्रेस के बाद उनकी बहन के घर भी नन्ही परी का जन्म हुआ है और इस खबर से पूरा दिलैक परिवार खुश है। रूबीना ने भी दो बेटियों को जन्म है और अब उनकी बेटियों को छोटी बहन भी मिल गई है।
बेटी को थामे दिखीं रोहिणी
वीडियो में रोहिणी अपनी बेटी को गोद में पकड़े हुए है और उनके चेहरे पर मां बनने की खुशी साफ दिख रही हैं। इसके अलावा उनके पति भी बेबी के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो बता रही हैं कि वो सिर्फ चेकअप के लिए हॉस्पिटल आई थीं। मगर उन्हें डिलीवरी के लिए एडमिट कर लिया गया था।
यह भी पढ़ें: Fighter: Hrithik Roshan और Deepika Padukone के वो इंटीमेंट सीन जिस पर चली कैंची
बिग बॉस विनर हैं रुबीना
रुबीना दिलैक(Rubina Dilaik) बिग बॉस के सीजन 14 की विनर रह चुकी हैं और उसने उन्हें काफी पॉपुलैरिटी भी दिलाई है। इस सीजन में वो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ आई थीं। दोनों के बीच काफी बहसबाजी भी शो के दौरान देखने को मिली। मगर बिग बॉस ने ही उनके रिश्ते में सुधार भी लाया था। शो से पहले दोनों तलाक लेने वाले थे, लेकिन बिग बॉस में आने के बाद उनका रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत हो गया।