Saturday, 22 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

बाइक के टायर में फंसी एक्ट्रेस की ड्रेस…Roshni Walia का दर्द पोस्ट में झलका

Roshni Walia Accident: टीवी एक्ट्रेस रोशनी वालिया भयंकर हादसे का शिकार हुईं हैं। दरअसल बाइक के टायर में उनकी ड्रेस फंसने से उनको काफी गहरी चोट लगी है। इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है।

Roshni Walia Accident
Roshni Walia Accident

Roshni Walia Accident: टीवी अभिनेत्री रोशनी वालिया को हाल ही में बाइक दुर्घटना में चोट लग गई। उनकी ड्रेस बाइक के टायर और चेन में फंस गई, जिससे वह गिर गईं और उनकी जांघ में गहरी चोट आई है। इस हादसे को उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आइए डिटेल में जानते हैं एक्ट्रेस के साथ हुए हादसे के बारे में।

सोशल मीडिया पर शेयर किया भयंकर हादसे का अनुभव

22 साल की टीवी एक्ट्रेस रोशनी ने अपने इस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए अपनी हेल्थ की अपडेट शेयर की है। उन्होंने लिखा, “अभी बहुत दर्द में हूं और स्ट्रगल कर रही हूं। यह एक डरावना अनुभव था।” उन्होंने सभी को बाइक के पास ढीले कपड़े न पहनने की सलाह भी दी। रोशनी ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं आभारी हूं कि कुछ भी ज्यादा गंभीर नहीं हुआ, लेकिन कृपया सावधान रहें!” उन्होंने अपनी जांघ की चोट की एक तस्वीर भी शेयर की। इसके साथ उन्होंने एक रोने वाली इमोजी भी जोड़ी। इस तस्वीर में वह अपनी चोट दिखाते हुए नजर आ रही हैं।

‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगी रोशनी

रोशनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने टीवी शो ‘भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप’ से शोहरत हासिल की है। वह अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगी। यह फिल्म अजय देवगन की साल 2012 की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का दूसरा पार्ट है। इसमें मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं। बता दें कि रोशनी ने अजय देवगन के साथ यूके शेड्यूल के दौरान ली गई फोटो को शेयर करते हुए लिखा था, “अजय सर की ह्यूमिलिटी और काइंडनेस ने काफी इस्पायर किया है। उनके साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है।” उन्होंने बताया कि अजय से उन्होंने काफी कुछ सीखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshni Walia (@roshniwaliaa)

यह भी पढ़ें: Udit Narayan के विरुद्ध मानवाधिकार आयोग में याचिका क्यों? पहली पत्नी से जुड़ा है मामला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshni Walia (@roshniwaliaa)

फैंस ने ठीक होने की कामना

रोशनी वालिया को लगी गंभीर चोट को देखते हुए उनके फैंस काफी परेशान हैं। उनकी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। फैंस उनके जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वह अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

यह भी पढ़ें: Adar Jain Alekha Advani की शादी की इनसाइड तस्वीरें, बेहद खूबसूरत लगा कपल

First published on: Feb 22, 2025 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.