Rory Sykes Passes Away: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में लगी आग से 24 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में एक ऑस्ट्रेलियाई टीवी एक्टर रोरी साइक्स भी शामिल हैं। पिछले 7 दिनों से लगी आग पर अब तक काबू नहीं हो पा रहा है। रोरी साइक्स एक इंस्पिरेशनल पर्सनालिटी थे। आर्टिस्ट के जाने की खबर उनकी मां ने खुद दी है। आइए डिटेल में रोरी के बारे में जानते हैं।
रोरी साइक्स की जंगल की आग लगने से हुई मौत
ऑस्ट्रेलिया के इंस्पिरेशनल पर्सनालिटी रोरी साइक्स की लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी भयानक आग में मौत हो गई है। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट जाना जाने वाले रोरी की उम्र मात्र 32 साल के थी। ये ऑस्ट्रेलिया के मालिबू में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। वहां आग लगने से कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ गई जिसमें करीब 11 लोगों की जान चली गई।
बेटे को न बचा पाने का मां ने जताया दुख
रोरी की मां, शेली साइक्स ने दुख जताते हुए बताया कि आग लगने के दौरान पानी न होने के कारण वह अपने बेटे को बचा नहीं पाईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं छत पर लगी आग को बुझा नहीं पाई क्योंकि पानी बंद था।” इस दौरान फायर डिपार्टमेंट ने भी पानी की कमी की पु्ष्टी कर दी थी। शेली को अपने बेटे की मौत का गहरा सदमा लगा है। उन्होंने अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा, “मुझे अपने खूबसूरत बेटे की मौत की अनाउंस करना पड़ा रहा है। मेरे बेटे को बहुद याद किया जाएगा।”
कौन थे रोरी साइक्स?
रोरी की लाइफ कई चैलेंजेस से भरी हुई थी। वो बचपन से ही ब्लाइंडनेस और सेरेब्रल पाल्सी जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। इसके बावजूद उन्होंने अपनी देखने और चलने की कैपेसिटी वापिस पाई थी। रोरी ने अपनी लाइफ में काफी चैलेंजेस फेस किए जिसके बाद वह कई लोगों के इंस्पिरेशन थे। रोरी साइक्स ऑस्ट्रेलियाई के चाइल्ड आर्टिस्ट थे। उन्हें साल1990 में आए ब्रिटिश टीवी शो “किडी केपर्स” में देखा गया था।
It is with great sadness that I have to announce the death of my beautiful son @Rorysykes to the Malibu fires yesterday. I’m totally heart broken. British born Australian living in America, a wonderful son, a gift born on mine & his grandmas birthday 29 July 92, Rory Callum… pic.twitter.com/X77xyk83gx
— Shelley Sykes (@shelleysykes) January 9, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में इन कंटेस्टेंट पर भड़की मीडिया, तीखे सवालों से गर्म हुआ घर का माहौल
चैरिटी के लिए जाने जाते थे रोरी
रोरी ने अपनी मां के साथ मिलकर “हैप्पी चैरिटी” नाम का ऑर्गनाइजेशन शुरू किया था जो नीडी लोगों की मदद करता है। हाल ही में, वह सिडनी से अमेरिका चले गए थे ताकि लाइफ में उन्हें नए मौके मिल सकें और सोसाइटी में अपने काम को और आगे तक ले जा सकें। बता दें कि लॉस एंजिल्स में लगी आग की वजह से वहां के कई घर तबह हो गए हैं। हजारों लोग बेघर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई सरकार वहां मौजूद लोगों की हेल्प करने में पीछे नहीं हट रही है।
यह भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार समेत परिवार के लोगों पर केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला