टीवी शो अनुपमा में अब रोनित रॉय को नए वनराज शाह के रूप में लाया जा रहा है। ये बदलाव तब हुआ जब सुधांशु पांडे ने शो छोड़ दिया और उनका किरदार कहानी से गायब हो गया था। शो में पीढ़ी बदलने के बाद टीआरपी में गिरावट आई थी, जिसके चलते मेकर्स अब कहानी को फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए पुराने और लोकप्रिय चेहरों को वापस लाया जा रहा है ताकि दर्शकों की दिलचस्पी फिर से बढ़े और शो को नई रफ्तार मिल सके।
रोनित रॉय की एंट्री
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, रोनित रॉय जल्द ही शो में नजर आएंगे और वही पुराना वनराज का रोल निभाएंगे, जिसे दर्शक ‘मिस्टर शाह’ के नाम से जानते हैं। वहीं, रूपाली गांगुली अभी भी अनुपमा के रोल में बनी हुई हैं। वह मुंबई में अपने डांस और खाना बनाने के हुनर से नई जिंदगी शुरू कर रही हैं।
अनुज कपाड़िया की वापसी की चर्चा
एक और खबर यह है कि गौरव खन्ना, जो शो में अनुज कपाड़िया का रोल करते थे, वो भी वापस आ सकते हैं। गौरव शो से लीप के बाद बाहर हो गए थे, लेकिन उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उनका जाना सिर्फ एक छोटा सा ब्रेक था, जिससे लगता है कि वे वापसी कर सकते हैं।
अनुपमा शो के बारे में
शो अनुपमा 13 जुलाई 2020 को शुरू हुआ था और तब से ये सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शो में से एक है। इसकी वजह है रूपाली गांगुली की शानदार एक्टिंग और दिल को छू लेने वाली कहानी। अब जब रोनित रॉय जैसे बड़े नाम और पुराने पॉपुलर किरदार वापसी कर सकते हैं, तो उम्मीद की जा रही है कि शो फिर से टॉप पर आ जाएगा।
ये भी पढ़ें- OTT पर देखें साउथ की ये 5 फैंटेसी मूवीज, मिलेगा मैजिक और ड्रामा का परफेक्ट डोज