Singham Again trailer Out: रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये अब तक का सबसे लंबा ट्रेलर होगा। फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर रिलीज ने इतिहास रच दिया है। आइए जानते हैं और क्या है खास है इस फिल्म के ट्रेलर में…
‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर ने रचा इतिहास
फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर रिलीज ने इतिहास रच दिया है। रोहित शेट्टी की फिल्म के ट्रेलर का समय 4 मिनट और 58 सेकंड का है। फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर हिंदी सिनेमा में अब तक का सबसे लंबा ट्रेलर है। इससे पहले किसी भी फिल्म के ट्रेलर का समय 4 मिनट से ऊपर नहीं गया है। लेकिन रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर रिलीज के बाद नया रिकॉर्ड सेट हो गया है।
रामचरित मानस से उठाया गया है ट्रेलर के कॉन्सेप्ट
फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर के कॉन्सेप्ट को रामचरित मानस से लिया गया है। दीपिका पादुकोण फिल्म में शक्ति शेट्टी को रोल में नजर आ रही हैं। दीपिका पादुकोण ट्रेलर में सिंघम को अपना गुरु बताती हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि सिंघम अपनी पत्नी को बचाने के लिए श्रीलंका में अंडरकवर मिशन के लिए निकलता है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ को लक्ष्मण के रूप में दिखाया गया है। रणवीर सिंह को हनुमान का रोल करते हुए दिखाया गया है। अक्षय कुमार इस फिल्म में जटायु का रोल निभा रहे हैं। अर्जुन कपूर की बात करें तो उन्होंने विलेन के रूप में रावण का रोल निभाया है।
यह भी पढ़ें:कभी सलमान की टीम पर जड़े आरोप, अब उन्हीं के शो में एंट्री, जानें ‘वायरल भाभी’ कौन?
फिल्म ‘सिंघम अगेन’ रिलीज डेट
रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज हो गया है। फिल्म ‘सिंघम अगेन’ सिनेमाघरों में 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। ट्रेलर रिलीज के बाद से डायलॉग ने इंडस्ट्री में धूम मचा कर रख दिया है। धांसू ट्रेलर देखने के बाद फैंस को बस फिल्म का इंतजार है। इस फिल्म के ट्रेलर को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: सिंगर अदनान सामी की मां ने दुनिया को कहा अलविदा, इंडस्ट्री में शोक की लहर